Thursday, September 1, 2016

महिला को अश्लील कॉल व मैसेज कर, परेशान करने वाला, परिचित आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 01 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाले, परिचित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि मेरे मोबाईल नंबर पर, परिचित लोकेन्द्र रावल द्वारा बार-बार मुझे अश्लील कॉल व मैसेज कर रहा है। उक्त व्यक्ति के कारण हम दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा है। इसे बार-बार समझाने पर भी मान नहीं रहा है, जिसके कारण मेरा वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक लोकेन्द्र रावल पिता गणेश प्रसाद रावल (29) निवासी स्टेशन रोड़ तराना जिला उज्जैन को पकड़ा गया। आरोपी तराना में ही रहकर कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है, जो आवेदिका से जान-पहचान के आधार पर उसे परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी लोकेन्द्र को पकड़कर, पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है, जिस परपुलिस थाना एमआईजी द्वारा अप. क्रं. 466/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


डकैती की योजना बनाते, पांच आरोपी पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के, दो चाकू तथा दो छुरे बरामद, उक्त आरोपियों द्वारा राजेन्द्र नगर क्षेत्र में की गयी एक चैन स्नेचिंग कीघटना का भी हुआ पर्दाफाश


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए, पांच बदमाशों को रंगेहाथों मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी को दिनांक 31.08.16 की रात्रि में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सिरपुर तालाब के पास गोंदवले धाम के सामने 6 बदमाश बैठे है, जो पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर पांच बदमाशों को पकड़ा गया, जिनके नाम- 1. सोनू पेन्टर पिता गणपत वानखेड़े (22)निवासी 249 श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर, 2. कुन्दन पिता सेवकराम सिसौदिया (19) निवासी 504 श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर, 3. निलेश पिता सुरेश यादव (19) निवासी 413 श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर, 4. जयप्रकाश उर्फ बबलू पिता अशोक लुनिया (20) निवासी 20 न्यू अंजनी नगर थाना एमआईजी इन्दौर तथा 5. दीपू उर्फ दीपक पिता राधेश्याम बावने (18) निवासी श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर है। एक बदमाश शुभम पिता सीताराम यादव निवासी श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर, मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा पकड़े गये पांचो आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के, दो चाकू तथा दो छुरे बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर, अप. क्रं. 278/16 धारा 399,402 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
                ये सभी आरोपी आदतन अपराधी होकर, पूर्व मे शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, मारपीट आदि जैसे विभिन्न अपराधों में लिप्त रहे है। बदमाद्गा सोनू पेन्टर, निलेश, जयप्रकाश एवं दीपू के विरूद्ध दो-दो अपराध पंजीबद्ध है तथा फरार आरोपी शुभम के विरूद्ध 10 अपराध पंजीबद्ध है, जिसके गिरफ्तारी केप्रयास किये जा रहे है। इन आरोपियों में से कुछ आरोपियों ने दिनांक 30.08.16 को पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला प्रोफेसर डॉक्टर रूपाली के गले से चैन लूटने का प्रयास किया था, जिसके संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वाराकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम तथा पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते, पांच बदमाश मय हथियारों के पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा डकैती की योजनाबनाते हुए, पांच बदमाशों को रंगेहाथों मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
        पुलिस थाना कनाड़िया को दिनांक 31.8.16 को रात्रि मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, कुछ लोग संघवी कालेज व साई मंदिर के बीच जंगल में झाडी मे इकट्‌ठे हो रहे है, सभी के पास घातक हथियार है और ये बदमाश कही लूट या डकैती डालने वाले है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों अधिकारियों को अवगत करात हुए, अति. पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में थाना  प्रभारी कनाड़िया के नेतृत्व में टीमें गठित कर, मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तोसाई मंदिर के पास झाडियो मे छिपकर बैठे बदमाश विघासागर स्कूल वाली रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जब बदमाश डकैती डालने के लिये रवाना होने ही वाले थे तभी पुलिस द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम-1. इमरान पिता फिरोज (19) निवासी 120 सम्राट नगर खजराना इन्दौर, 2. छोटू पिता अब्दुल मजीद (21) निवासी 289 तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 3.सोनू उर्फ इमरान पिता इलियास (19) निवासी तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 4. फरहान पिता अनवर एहमद (22) निवासी 45 सुपर पैलेस कालोनी खजराना इन्दौर तथा 5. इकबाल पिता रसीद खान (25) निवासी हिना कालोनी खजराना इन्दौर, बताया। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों के कब्जे से एक तलवार, एक खटकेदार चाकू, तीन छुरे, दो लोहे की राड, तथा एक चाबी का गुच्छा जप्त किया गया है। पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा पांचो बदमाशो को गिरफ्तार कर, इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक  371/16 धारा 399/402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना की जा रही है।
                उक्त पांचो बदमाश आदतन अपराधी है, जिसमे से बदमाश फरहान के विरुद्ध अब तक कुल 17 प्रक़रण थाना खजराना मे पंजीबद्ध है जिसमे, हथियारो से चोट पहुंचाकर लूट करना, बलवा कना , दो अपराध हत्या के प्रयास के , एक अपराध बलात्कार का तथा अवैध हथियार कब्जे मे रखने का एवं जुआ सट्टा तथा मारपीट आदि के प्रकरण है। इसी प्रकार बदमाश इकबाल के विरुद्ध नकबजनी, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखना तथा जुआ आदि के करीब कुल 8 अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश इमरान के विरूद्ध मारपीट, जुआ आदि के तीन प्रकरण  है। बदमाश छोटू के विरुद्द जुऑ एवं अवैधहथियार रखने के प्रकरण तथा बदमाश सोनू उर्फ इमरान के विरुद्द जुआ के प्रकरण पंजीबद्द है।
     बदमाश इमरान पिता फिरोज व छोटू पिता अब्दुल मजीद ने पुछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 28.08.16 को रात मे करीब 10-30 बजे कनाडिया गांव तरफ जा रहे एक मोटर सायकल चालक को भी उन्होने, पैरो मे चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस संबंध में थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 367/16 धारा 324,34 भादवि का पंजीबद्द है, जिसमे इन दोनो बदमाश इमरान व छोटू की गिरफ्तारी ली गई है। उक्त आरोपियों से अन्य घटनाओ व वारदातों मे शामिल होने के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है। बदमाशो को मान. न्यायालय पेश कर रिमाण्ड लिया जा रहा है।
                उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



                

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 103 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 01 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को 11 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मण्डी दुर्गा मंदिर के पास गौरी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले कसरावद हाल कौशल्याबाई का मकान रेलवे पटरी के पार गणेश धाम इंदौर निवासी सुखदेव पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को 01.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर इंदिरा प्रतिमा चौराहा के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले नाई गली श्यामा चरण शुक्लानगर निवासी मुकेश पिता ओकार वलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 01 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती वारन्टी, 35 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को 17 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को 19.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुयोग हॉस्पिटल के सामने ब्रिज के नीचे हरिजन कॉलोनी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 448 रामानंद नगर इंदौर निवासी शिवराम उर्फ श्रीराम पिता बाबू सिंधे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को 13.00 बजे, रिक्शा स्टेण्ड जिन्सी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 8 छीपा बाखल निवासी मोह. शाकिर पिता मोह. शब्बीर को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 510 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को 14.10 बजे, भागीरथ कॉलोनी टावर के पास धारनाका महू से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले धारनाका महू निवासी श्याम यादव पिता सुन्दरलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।