Saturday, September 10, 2016

अंर्तराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का एक और आरोपी पुलिस थाना कनाडिया द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, प्रभावी चैकिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा प्रभावी वाहन चैकिंग करते हएु, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को 6 चार पहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया गया था। इसी कड़ी में एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना कनाडिया की टीम द्वाराबायपास पर वाहन चेकिंग के दौरान अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के जाकिर पिता उस्मान अली 2. इमरान पिता अनवर खान 3. अनिस पिता चांद खान को चेकिंग पाईंट पर चोरी की दो बोलेरो गाडियो सहित पकडा था तथा इनके बताये अुनसार मक्सी पहुचकर अन्य चार गाडियो को बरामद किया गया था। इनके अन्य साथी फिरोज भटा तथा सलाम को पुलिस तलाश कर रही थी। इसीदौरान पुलिस टीम को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा आरोपी सलाम को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश, अवैध शराब सहित पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बेटमा द्वारा बलात्कार के प्रकरण के फरार व ईनामी आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना बेटमा का शातिर बदमाश दरियाब सिंह पिता रामसिंह बागरी निवासी ग्राम सेजवानी जिला धार द्वारा दिनांक 18.05.15 को अपनी ही सास का अपहरण कर, बलात्कार किया गया था, जिस पर अप. कं्र. 365/15 धारा 363,376,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी दरियाब घटनादिनांक से ही फरार था तथा यह शातिर बदमाश होकर इसके विरूद्ध स्थाई वारंट भी थे, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत्‌ थी। इसकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 5 हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस टीम को आज मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि आरोपी दरियाब अवैध शराब लेकर ओरंगपुरा फाटा पर आया है, जो कहीं शराब बेचने जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम द्वारा आरोपी को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



अपने रिश्तेदार के घर में घुसकर चोरी करने वाले, दो चोर पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा अपने ही रिश्तेदार के घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 01.08.16 को फरियादिया जेहरा बी पति फिरोज निवासी 11/1 मोमिनपुरा इन्दौर ने रिपोर्ट लिखवायी कि वह दिनांक 28.07.16 को अपने घर पर ताला लगाकर, अजमेर राजस्थान गई हुई थी, जहां से वापस दिनांक 31.07.16 को रात में 09.00 बजे अपने घर पर आई तो मैने देखा कि मेरे घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ है, जिसका तथा घर का सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा है। अलमारी को चैक करने पर, एक बैग में रखे 35 हजार रूपये नगदी एवं एक सोने कीचेन तथा मोबाईल नहीं मिले, जो कोई चुराकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा अप. कं. 157/16 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतारसी हेतु एक टीम गठित कर, माल मुलजिम की तलाश में लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी वसीम पिता रजक खान निवासी 6/1 मोमिनपुरा इन्दौर तथा मुदस्सिर पिता अमजद खान निवासी 6/1 मोमिनपुरा इन्दौर को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर, उन्होने ही उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से 35 हजार रूपयें नगदी, सोने की चेन तथा एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपीगण फरियादिया के रिश्तेदार है, जिन्होने फरियादिया के बाहर जाने पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में उनि प्रहलाद डिण्डोर, सउनि बालाराम सिसोदिया, आर. प्रतिपाल तथा आर. पारस की सराहनीय भूमिका रही।



क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक बने, पुलिस ऑफिसर ऑफ़ द वीक


फैक्ट्री कर्मचारी के कत्ल का पर्दाफाश, दोनों आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में अपनी पत्नी के मृतक के साथ संबंधो के चलते आरोपी ने भाई के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम



इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अग्रवाल एक्का प्रोडक्ट फैक्ट्री के कर्मचारी के कत्ल का पर्दाफाश कर, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 06.09.16 को प्रातः करीब आठ बजे के आसपास, अग्रवाल एक्का प्रोडक्ट हुकुमचंद कालोनी के सामने, मोटर सायकल पर आये दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त फैक्ट्री में कार्यरत्‌ कर्मचारी राम उर्फ रामनिवास पिता भारमल प्रजापत (25) निवासी ग्राम चपलासा, थाना कन्नौद जिला देवास, हाल 222-डी राजनगर इन्दौर को फैक्ट्री से बाहर बुलाकर, जान से मारने की नीयत से उस पर चाकूओं से 10-12 वार किये और भाग गये। फैक्ट्री मैनेजर संजय शर्मा व आसपास के लोगों ने तत्काल घायल रामनिवास को अस्पताल भेजा, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की सूचना पर पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर, जांच में लिया गया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान साक्षी फैक्ट्री मैनेजर संजय पितारामचंद्र शर्मा व मृतक के परिवार वालों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो पता चला कि, करीब डेढ़ वर्ष पहले दिपीका पति बाबूलाल वर्मा, इसी फैक्ट्री में काम करती थी, जिसका प्रेम प्रसंग मृतक रामनिवास से हो गया था। इनके प्रेम संबंध के बारे में दीपिका के पति बाबूलाल वर्मा को पता चल गया था, जिस पर उसी समय बाबूलाल वर्मा ने उसकी पत्नी दीपिका एंव मृतक रामनिवास से इसी बात को लेकर विवाद किया गया था, जिसके कारण फैक्ट्री मालिक द्वारा दीपिका को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बावजूद भी मृतक रामनिवास एवं दीपिका में प्रेम संबंध जारी रहे, बाबूलाल अपने परिवार को लेकर महूंगांव रहने चला गया, फिर भी इनके संबंध जारी रहे। इनके संबंधो से परेशान होकर घटना दिनांक को बाबूलाल वर्मा ने उसके छोटे भाई रणजीत वर्मा को मोटर सायकल पर अपने साथ लेकर, अग्रवाल एक्का प्रोडक्ट फैक्ट्री पर आकर, मैनेजर संजय शर्मा से यह कहकर कि, राम से दो मिनिट बात करनी है, उसे बाहर बुलवा लिया और फिर रामनिवास के बाहर आते ही, रणजीत और बाबूलाल ने चाकू से उस पर वार कर, वहां से भाग गये। चूंकि फैक्ट्री मैनेजर संजय शर्मा, बाबूलाल वर्मा को पूर्व में फैक्ट्री में आने केकारण जानता था, इसलिये मृतक से मिलने दिया था। जांच पर से पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आरोपी बाबूलाल एवं उसके भाई रणजीत के विरूद्ध अप. क्रं. 303/16 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी की पतारसी की गयी तो, उक्त दोनों घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे।
उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज सुश्री वंदना चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित व सक्रियता से कार्यवाही करते हुए, आरोपियों बाबूलाल पिता मंशाराम वर्मा एवं उसके भाई रणजीत पिता मंशाराम वर्मा दोनों निवासी महूंगाव इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू बरामद किया गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री धैर्यशील येवले केनेतृत्व में उनि श्याम सिंह भादले, आर. 1688 सत्येन्द्र सिंह, आर. 3264 सुनिल, आर. 892 भावेश, आर. 755 धीरेन्द्र तथा आर. 3112 सुमित का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 02 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, शीतला माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 79 हकीम की चाल पाटनीपुरा इन्दौर निवासी मोहन पिता गंगाधर मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्धकार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 आदतन 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश नगर आटो स्टेण्ड के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, कैलोद करताल इन्दौर निवासी रमेश गौंड पिता सीताराम गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 575 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 16.00 बजे, टप्पा चौराहा बूढ़ी बरलई से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, नई आबादी बूढ़ी बरलई निवासी-अशोक पिता श्री वल्लभ गोयल तथा पीरकराड़िया क्षिप्रा निवासी-कमल पिता सालीग्राम बमोत्रिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 23.10 बजे, भीम नगर मल्टी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 323 बिजलपुर इंदोर निवासी-मुकेश पिता स्व. नारायण चौधरी तथा भीम नगर इन्दौर निवासी सुनीता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर औरंगपुरा फाटा इन्दौर धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें ग्राम सेजवानी थाना बगदून जिला धार निवासी दरियाबसिंह पिता रामसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 00.30 बजे, दिग्विजय नगर मल्टी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें 71 दिग्विजय नगर मल्टी निवासी पूजा पति हेमंत साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 19.45 बजे, चोईथराम चौराहा पुल के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें 36 सोनिया गांधी नगर इन्दौर निवासी कान्हा पिता शांतिलाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2016 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, धर्मराज कालोनी पुलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 103/2 नयापुरा इन्दौर निवासी अजय पिता दुर्गाप्रसाद ओझा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।