Sunday, September 11, 2016

जन्म दिन हेतु बजाया जा रहा डीजे वाहन सहित जप्त

इंदौर पुलिस दिनांक 11 सितम्बर 2016 :- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्धारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए आम जनता की सुविधाओं के लिए तेज ध्वनी से डीजे बजाने वालो पर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 11/09/16 को पुलिस थाना हीरानगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बापट चौराहा पर एक गाडी एम.पी.09 एल.पी. 6411 पर डीजे लादकर तेज ध्वनी में बजाया जा रहा है यह डीजे किसी के जन्म दिन के कारण हुडदंग करते हुए कुछ उत्साही युवा द्धारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में काफी तेज ध्वनी में बजाया जा रहा है जिससे काफी ध्वनी प्रदुषण हो रहा है । थाना प्रभारी शशिकान्त चौरसिया ने आवश्यक बल भेजकर तत्काल वाहन को मय डीजे उपकरणों के आरोपी अशोक पिता भैय्यालाल नारिया उम्र 39 साल नि. उन्नाव गेट पुलिस चौकी के पास झाँसी हाल मुकाम अम्बेनगर प्राईमसिटी के सामने इन्दौर को गिरफ्तार कर ध्वनी विस्तारक 15 कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर डीजे जप्त कर लिया । आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस द्धारा ध्वनी विस्तारक यंत्र एवं डीजे बजाने वालों पर ओर सख्त कार्यवाही की जावेगी । ताकी आम जनता  को अपने दैनिक जीवन में अनावश्यक विघ्न उत्पन्न ना हो ।

शातिर अपराधी किरायेदार एवं अन्य किरायेदारों की जानकारी, पुलिस को न देने पर मकान मालिक गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए किरायेदारों एवं नौकरों आदि की जानकारी एकत्रित करते हुए इनका भौतिक सत्यापन किया जाये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा एक शातिर अपराधी को अपने घर में किराये से रख कर, उसकी सूचना थाने पर नहीं देने वाले एक मकान मालिक को पकड़ा गया है। 
पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम को थाना प्रभारी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में अपने थाना क्षेत्र में उक्त कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा निगरानी बदमाश रवि पिता भोलाराम खोडे (26) तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि वह सौरभ पिता बसंत राठौर (26) निवासी 76, ऋषि नगर इंदौर के मकान में रह रहा है तथा उक्त बदमाश के मकान में रहने सम्बन्धी जानकारी मकान मालिक सौरभ द्वारा पुलिस कोउपलब्ध नहीं कराई है तथा इसके अतिरिक्त अन्य 05 किरायेदारों की भी जानकारी पुलिस को नही दी गयी। 
अतः आरोपी मकान मालिक का कृत्य धारा 188 भादवि का उल्लघंन पाया जाने से अपराध क्र. 295/16 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी सौरभ पिता बसंत राठौर (26) निवासी 76, ऋषि नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


   क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 226 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05 %
यातायात व्यवस्था संबंधी 05 %
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15 %
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      10:
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 30: मोबाईल से 50: लेंडलाईन से 20:
''प्रमुख सफलताऐं''

घ् महेशवरी कॉलेज में रैंगिंग की सूचना पर की कार्यवाही :-छत्रीपुरा स्थित महेश्वरीकॉलेज सेकण्ड ईयर के छात्रों ने फस्ट ईयर के छात्र के साथ की रैगिंग सूचना आई क्राइम वॉच पर जिस पर तत्काल सीनियर छात्रों के विरूद्ध थाना छत्रीपुरा का कार्यवाही की गई ।

मल्हारगंज निवासी लडके का हथियार के साथ फोटो आया क्राइम वॉच के व्हाट्‌सअप पर :- हथियारों के साथ फोटो डाले फेसबुक पर सूचना आई क्राइम वॉच पर हमारे द्वारा तत्काल लोहारपट्‌टी मल्हारगंज निवासी युवक की पहचान कर कार्यवाही की गई । 
घ् मैरिज व्यूरो संचालक महिला से नकली पुलिस और मीडियाकर्मी बनकर मांगे रूपये तो महिला ने सूचना दी क्राइम वॉच को :- द्वारिकापुरी निवासी मैरिज व्यूरो संचालक महिला को गिरफतारी वारंट के नाम पर दो युवक पुलिस और मीडियाकर्मी बनकर ब्लैकमेल कर 50,000 रूपये मांगने उसके घर पहुॅंच गये जिसकी सूचना महिला ने क्राइम वॉच पर दी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये नकली पुलिस और मीडियाकर्मी बने दो आरोपियों के विरूद्ध थाना रावजीबाजार पर कार्यवाही की गई । 

आंध्रप्रदेश निवासी को शेयर मार्केट में बडा मुनाफा कराने के नाम पर की धोखाधडी :- विघाधरपुरम्‌ आंध्रप्रदेद्गा निवासी को शेयर मार्केट ट्र्‌ेडिंग कंपनी द्वारा मार्केट के टिप्स देकर बडा मुनाफाकराने के नाम पर एक लाख रूपयों की धोखाधडी इंदौर निवासी एजेंट ने की जिसकी सूचना क्राइम वॉच पर आने के बाद जॉच की जा रही है ।

असम में पदस्थ सूबेदार ने बेटी के गुमशुदा होने पर असम से मॉगी मदद क्राइम वॉच से :- असम में पदस्थ सूबेदार की बेटी महू से जबलपुर जाने के लिये निकली है जो रास्ते में लापता होने से पिता ने सूचना दी क्राइम वॉच पर हमारे द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पिता को बेटी से मिलवाया । 

देर रात को क्राइम वॉच पर फोन कर सूचनाकर्ता कर रहे हमारी सेवा का परीक्षण :- अक्सर क्राइम वॉच पर देर रात सूचनाकर्ताओं के फोन कॉल प्राप्त हो रहे हैं जिसमें समस्या पूछे जाने पर सूचनाकर्ता कहते है कि हम तो चैक कर रहे थे कि देर रात को आपके द्वारा रिस्पांस दिया जाता है या नहीं ।
असमाजिक तत्वों पर कसा शिकजा क्राइम वॉच ने :- गणेद्गा पण्डालों में पूजा के नाम पर देर रात तक एकत्रित हो रहे असमाजिक तत्वों की सूचना लगातार क्राइम वॉच पर आ रही है जिस पर हमारे द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है । 

लोन दिलाने के नाम पर की ठगी तो सूचना आई क्राइम वॉच पर :-सूचनाककर्ता को लोन दिलाने के नाम पर एक लाख रूपये की ठगी की गई तोसूचना आई क्राइम वॉच पर जिस पर जॉच की जा रही है । 
घ् फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराई गाडी फायनेंस :-फर्जी दस्तावेजों से गाडी फायनेंस कराकर धोखाधडी करने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों के विरूद्ध मय वाहन के थाना जूनी इंदौर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।  
घ् जुंआ एवं सट्‌टा :-छावनी मुराई मौहल्ला में सट्‌टा चलने की सूचना मिलने पर तत्काल दविद्गा देकर चार आरोपी से सट्‌टे की रकम जप्त कर थाना संयोगितागंज पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । 
घ् मोबाइल फोन पर युवती को अद्गलील मैसेज करने वाले पकडायें:- मोबाइल फोन पर परेद्गाान करने  के संबंध में 27 द्गिाकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :- 1. श्रीनाथ कॉलोनी में शिव मंदिर के पास असमाजिक तत्व खडे रहने और शराब पीकर हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना किसनगंज द्वारा कार्यवाही की गई ।
2.सूचना कर्ता ने बताया कि आरटीओ रोड पर कुछ आवारातत्व नद्गाा करके खडे हैं जिस पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 बडा गणपति क्षेत्र में पेट्‌्रोल पंप के पास आवारा तत्वों के खडेरहने की सूचना पर  थाना मल्हारगंज द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4 शुक्ला नगर स्थित कब्रिस्तान के पास आवारातत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना संयोगितागंज द्वारा कार्यवाही की गई ।
5 सूर्यदेव नगर में  असामाजिक तत्वों के घूमने  की सूचना पर थाना द्वारिकापुरी  द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है । 
6.हाथीपाला चौराहे पर अवारातत्वों के खडे होने की सूचना पर थाना रावजीबाजार द्वारा कार्यवाही की गई ।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेद्गान दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य द्गिाकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई द्गिाकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
घ् एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारीलेने की कोद्गिाद्गा की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।

क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 07 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इण्डस्ट्रीयल एरिया मे चोरी करने वाली गैंग पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में 09 लाख 50 हजार रूपये कीमत का 370 बोरी प्लास्टिक दाना बरामद



इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016- पुलिस थाना बाणगंगा के इण्डस्ट्रीयल एरिया मे पिछले कई दिनो से लगातार फेक्ट्रीयों से प्लास्टिक दाना चोरी की घटनायें हो रही थी। इस संबंध मे फेक्ट्री संचालक एवं एसोसियन के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन भी दिया गया था। जिससे पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य तथा पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मती मोनिका शुक्ला, अति पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व जोन-1 श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चिन्हित प्लास्टिक दाना फेक्ट्रियों के चौकीदार, गार्डो को समझाईश दी जाकर लगातार उन पर नजर रखी जा रही थी। दिनांक 28-29/8/2016 की रात्रि मे डी सेक्टर मे हुई चोरी के सीसीटीव्ही फुटेज एवं वहाँ पर मिली कुशवाह नगर की थैली के आधार पर भी आरोपियो की तलाश हेतु सतत्‌ प्रयास किये जा रहे थे। मुखबिर द्वारा उक्त चोरी मेआयशर गाडी क्रं. एमपी-12/बी/2277 संदिग्ध होना बताया गया तथा कल रात को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आयशर गाडी ईश्वर अलाय फेक्ट्री मे चोरी के दाने भरकर कही पर भेजे जाने के लिए खडी है तथा कुछ व्यक्ती भी इनके साथ है। टीम द्वारा दबिश दी गयी तथा मौके पर से 10 आरोपियों को पकडा गया। जिनसे नाम व पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. कुबैर पिता चैनसिह राजपुत निवासी ग्राम रतवाजागी थाना समसाबाद जिला विदिशा, 2. कृष्णपाल पित जालम सिह निवासी ग्राम रामपूरा थाना थाना समसाबाद जिला विदिशा, 3. सोनू पिता गरिधारी सिह निवासी गली न. 6 नन्द बाग कालोनी इन्दौर, 4. गजेन्द्र पिता अशोक हरिजन निवासी ग्राम राढनपुरा थाना रामपूरा जिला जालौन युपी, 5. रवि पिता सरनाम साहू निवासी ग्राम पहरी थाना कछनार जिला अशोक नगर, 6. संजय पिता रामनारायण शर्मा निवासी 214 शिवकण्ड नग़र इन्दौर 7. राजेश पिता जगन्नाथ गारी निवासी 66 गंगा बाग कालोनी इन्दौर 8. हारुप उर्फ बबलू पिता महाराज सिह यादव साल निवासी 259/1 प्रजापत नगर इन्दौर 9. ब्रजेश पिता पूनाराम कुशवाह निवासी कुशवाह नगर इन्दौर 10. प्रवीण पिता दुर्जन सिह राजपूत निवासी पुष्प नगर इन्दौर बताया।आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने ड्‌यू ड्राप फैक्ट्री से प्लास्टिक दाने चोरी करना बताया गाड़ी मे 370 बोरी प्लास्टिक दाना कीमती 9,50,000 रुपये का भरा पाया गया जो विधिवत मौके पर जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल व उक्त आयसर को जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। 
उक्त चोरी की वारदात का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि विनोद शर्मा, उनि केशव सिह, उनि राजललन मिश्रा, सउनि के के मिश्रा, सउनि शेर सिह,सउनि केशर सिह, प्र.आर. शिवरतन, आऱ. राजीव, आर. घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही65 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 11 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत- 

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई। 

05 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील 
इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आरोपी गिरफ्‌तार 
इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 26 कण्ट्रोल रूम के सामने नंदानगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, प्रफुल्ल पिता ईद्गवरलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है। 

इन्दौर 11 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत- 


03 आदतन 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई। 

08 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील 
इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को 08 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये। 


अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्ताार 
इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 424 लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें नयापीठा इंदौर निवासी गोलू उर्फ फिरोज पिता इकबाल तथा टाटपट्‌टी बाखल निवासी शाहरूख पिता जाकिर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 800 रूपये कीमत की 60 लीटर 480 मिली अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को 10.05 बजे, घोडाबउ फटाका फेक्ट्री के गोदाम के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें यही के रहने वाले पूनमचंद उर्फ इंण्डिया पिता नानसिंह बुन्देला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी नीलेश पिता बालमकुंद तथा गुलशन उर्फ गोलू पिता लक्ष्मणजायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक देशी रिवाल्वर मय कारतूस एवं एक देशी कट्‌टा जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।