Monday, September 12, 2016

अन्तर्राज्यीय नकबजनी गिरोह का फरार सरगना बदमाश गिरफ्तार, आरोपी इन्दौर में जैन मंदिर से चोरी की गयी मूर्ति, धामनोद की गयी नकबजनी की ज्वेलरी तथा भोपाल में चोरी की गयी कार सहित पकड़ाया


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी की वारदातों में लिप्त रहने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह के सरगना आरोपी कमल सिंह को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा शहर में नकबजनी व चोरी करने वाले अपराधियों पर सतत नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक 12.09.16 को पुलिस टीम कोमुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फरार शातिर नकबजन कमल पिता अन्तरसिंह नायक निवासी भवानी नगर इन्दौर, कहीं बाहर से अपराध करके बाणगंगा क्षेत्र में आया है और अपने साथियों राजू, संतोष, मुकेश नाम के नकबजनों के साथ मिलकर, शहर में एवं शहर के बाहर नकबजनी की वारदातें कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर आरोपी की घेराबंदी की गयी तो, उसके साथी राजू, संतोष, मुकेश फरार हो गये, लेकिन इनका सरगना कमल चोरी की कार सहित पकड़ा गया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें रखी जैन मंदिर की भगवान आदिनाथ की मूर्ति एवं तीन मेरू, चांदी के जेवरात करीब साढे़ तीन किलो तथा आर्टिफिशियल जेवरात मिलें। जिनके बारें में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व एरोड्रम क्षेत्र के जैन मंदिर स मूर्ति एवं मेरू मंदिर का ताला तोड़कर अपने साथियों राजू, संतोष, मुकेश निवासी मूसाखेड़ी के साथ मिलकर चोरी करना बताया एवं चांदी के जेवरात व आर्टिफिशियल ज्वेलरी करीब 8-10 दिन पूर्व धामनोद की ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरी की गयी है तथा वैगनआर कार भाोपाल से अपने पुराने नकबजनसाथाी वरूण के साथ चोरी की है और इसी कार मे बैठकर ये सभी वारदातें करना बताया। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी कमल भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते हुए वहां से फरार हो गया था तथा इसके अन्य साथी वरूण आदि पकड़ा गये थे।
आरोपी कमल अन्तर्राज्यीय गिरोह का शातिर बदमाश है, जो इन्दौर के विभिन्न थानों, उज्जैन, देवास, बड़नगर, भोपाल, महाराष्ट्र एवं गुजरात आदि प्रान्तों में अपने साथीयों एवं अपने सगे भाई किशोर जो कि वर्तमान में गोधरा गुजरात जेल में बंद है, के साथ मिलकर करीब 1999 से लगातार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात में नकबजनी एवं अन्य अपराधों को अंजाम दे रहा है। आरोपी कमल के विरूद्ध इन्दौर के बेटमा थाने में 5 अपराध, खजराना में 7 अपराध, उज्जैन के नीलगंगा में 9 अपराध, नानाखेड़ा में 4, चिमनगंज में 8 अपराध, भोपाल के बाग सिवनिया में 13 अपराध, देवास में बीएनपी थाने में 1, देवासगेट पर 2 अपराध तथा बड़नगर उज्जैन में लूट का अपराध, पालसिय, मल्हारगंज, दो बत्ती रतलाम, राजेन्द्र नगर, एमजी रोड़ पर नकबजनी के अपराध, महाराष्ट्र के अकोला,खण्डवा आदि शहरो में आरोपी के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित, उनि आर.एल. मिश्रा, उनि केशवसिंह कुशवाह, उनि मोहम्मद अली, सउनि कैलाश कुमार मिश्रा, सउनि शेरसिंह तोमर, प्रआर. देशराज मिश्रा, प्रआर. संजय चांदेकर, प्रआर. शिवरतन सिंह तोमर, आर. उदय सिंह तथा आर. देवानंद की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




महिला को परेशान करने वाला, आरोपी पति वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 12 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाले, उसके आरोपी पति को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि मेरीशादी 2014 में लोकेश के साथ हुई थी, जिसके साथ वह 6 माह तक रही, फिर पति द्वारा परेशान करने पर, आवेदिका अपने माता-पिता के घर पर रह रही है। पति द्वारा परेशान करने पर, आवेदिका द्वारा पति लोकेश के विरूद्ध घरेलू हिंसा का प्रकरण लगाया गया है, जो महूं न्यायालय में चल रहा है। विगत कुछ दिनों से मेरे पति लोकेश द्वारा मेरे मोबाईल पर बहुत अश्लील फोटो व मैसेज भेज रहा है, जिसे मना करने पर भी मान नही रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक लोकेश पिता महेश कुमार (28) निवासी रेल्वे कालोनी नेपा नगर जिला बुरहानपुर को पकड़ा गया। आरोपी आवेदिका का पति है और वर्तमान में रेल विभाग में टे्रकमेन के पद पर नेपानगर में कार्यरत्‌ है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी लोकेश को पकड़कर, पुलिस थाना किशनगंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना किशनगंज द्वारा अप. क्रं. 433/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


कारखानों से इनवर्टर/यू.पी.एस. की बेट्रीयां चुराने वाले, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 25 हजार रूपयें कीमत की 5 बेट्रीयां बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा इनवर्टर की बेट्रीयां चुराने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्ध दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होने, यूपीएस/इनवर्टर में प्रयोग की जाने वाली 5 बेट्रीयां चोरी करना स्वीकार किया हैं। पकडे गये आरोपियों के नाम 1. देवेन्द्र पिता विजय कर्णीक (32)निवासी ऋषि पैलेस इंदौर तथा 2. संतोष पिता चंदू जिवनानी (32) निवासी स्कीम नं. 71 इंदौर है। उक्त गिरोह के द्वारा कारखानों के बाहर रखे इनवटर्स की बेट्रीयों को रेकी कर, मौका पाकर उसे चुरा लेते थे। दोनों आरोपियों के कब्जे से यूपीएस में प्रयोग की जाने वाली 5 बेट्रीयां  किमती 25,000/- रूपये की जप्त की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के सउनि. अनिल कटारे, आर पंकज सांवरिया, तथा आर. आरिफ खान की सराहनीय भूमिका रही।




पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते, चार बदमाश पुलिस थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, एक देशी कट्‌टा, 6 कारतूस, एक चाकू तथा एक लोहे की राड बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे व बाहरी हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए, चार बदमाशों को रंगेहाथों मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा 12.09.16 को रात्रि में एबी रोड़ हाईवे पर चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एबी रोड़ पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक कारखड़ी है, जिसमें कुछ बदमाश बैठे है, जो पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक इडिंगो कार एमपी-09/एचडी-6692 नम्बर की में बैठै कुछ बदमाश दिखे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके से चार बदमाशों- 1. मुबारिक पिता मुसी खान (37) निवासी रसलपुर जिला देवास, 2. तौषिक उर्फ अशफाक पिता आशिक खान (26) निवासी रसलपुर जिला देवास, 3. सुनिल पिता किशनलाल (25) निवासी सोनिया नगर देवास तथा 4. इमरान पिता अंसार खान को पकड़ा गया। इनका एक साथी रवि उर्फ लालिया निवासी रसलपुर देवास मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गये चारो आरोपियों के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर मय चार कारतूस, एक 12 बोर का देशी कट्‌टा मय दो कारतूस के, एक खटकेदार चाकू, एक लोहे की राड एवं मिर्ची पावडर तथा प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने मेंवरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अजय गुर्जर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 46 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 12 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 03 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 03 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 12 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कराडिया डांसरी के बीच से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें ग्राम कराडिया निवासी बनेसिंह पिता नारायण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3500 रूपये कीमत की 70 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को 23.30 बजे, त्रिवेणी कॉलोनी ऑटो स्टेण्ड के पास मंदिर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें 36 एन एक्स गुरूनानक कॉलोनी निवासी हर्ष छावडा पिता धरमजीत सिंह को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को 12.30 बजे, गली नं. 1 इन्दिरा नगर झुग्गी झोपडी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें यही के रहने वाले राजेश पिता रामलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, धर्मराज कॉलोनी पुलिया के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, धर्मराज कॉलोनी निवासी प्रकाश पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 सितम्बर 2016 को 13.30 बजे, आरोपी के घर के सामने आवास कॉलोनी गली नं. 1 बेटमा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आवास कॉलोनी निवासी इमरान पिता मुन्ना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।