Sunday, September 18, 2016


''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 219 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी                 15:
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 30%     मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''

सूरत गुजरात की महिला हेल्पलाईन नेगुमशुदा महिला को उसके घर पहुंचाने के लिये क्राइम वॉच से संपर्क :- सूरत महिला हेल्पलाईन में कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार महिला थी जिसने ठीक होने पर बताया कि मैं मध्यप्रदेश की हूॅं मेरा परिवार म0प्र0 के गॉव पडारू में रहता है सूचना पर हमारे द्वारा महिला द्वारा बताया गॉव पडारू की तलाश की गई तो पता चला कि यह जिला बैतूल थाना झल्लार क्षेत्रानंर्गत गॉव है वहॉ के थाना प्रभारी से संपर्क कर महिला के बारे में जानकारी देते हुये सूरत महिला हेल्पलाइन और थाना प्रभारी का आपस में संपर्क कराया गया जिससे कि महिला को वापस उसके घर पहुॅचाया जा सके । 
बर्लिन, जर्मनी से सूचना दी क्राइम वॉच पर :- सूचनाकर्ता ने बर्लिन से क्राइम वॉच पर संपर्क कर बताया कि स्कीम नंबर 74 विजयनगर सीएच गार्डन में मेरी दीदी की लडकी वॉक पर जाती है जहॉ अक्सर बाइक सवार तेज स्पीड से गाडी चलाते हुये निकलते हैं व छेडछाड करते हैं सूचना पर संबंधित क्षेत्र में गश्त कराये जाने से गतिविधियॉ बंद हुई सूचनाकर्ता ने कहॉ धन्यवाद । 
सेक्स रेकेट की सूचना पर हुई कार्यवाही :- वीआईपी परस्परनगर स्कीम नंबर-97 में एक मकान में सेक्स रेकेट चलने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सैक्स रेकेट चलाने में लिप्त आरोपियों को गिरफतार कर थाना राजेन्द्र नगर पर कार्यवाही की गई । 
नाबालिग बच्चों को पहुॅचाया चाइल्ड केयर :- माणिकबाग में छोटे बच्चों को काम करता देख सूचनाकर्ता ने सूचना दी क्राइम वॉच पर जिस पर हमारे द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बच्चों को चाइल्ड केयर तक पहुॅंचाया गया । 
सूरत निवासी व्यापारी की शिकायत आई क्राइम वॉच पर :- सूरत के व्यापारी ने इंदौर निवासी व्यापारी से खरीदे कपडे डिलीवरी के बाद नहीं दिया पैमेंट तो सूचना आई क्राइम वॉच पर जिस पर जॉच की जा रही है ।
एडमीशन के नाम पर धोखाधडी की सूचना क्राइम वॉच पर :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मुझे बी फार्मा में एडमीशन दिलाने के नाम पर रूपये ले लिये है अब मुझे एडमीशन नहीं दिलावाये और रूपये भी वापस नहीं कर रहा है ।  सूचना पर जॉच की जा रही है ।
शो-रूम संचालक द्वारा नकली नोट चलाये जाने की सूचना आई क्राइम वॉच पर :- सूचनाकर्ता ने बताया कि इंदौर स्थित शोरूम संचालक नकली नोट चलाने का काम करता है सूचना पर जॉच की जा रही है । 
स्टॉक ट्र्‌ेंडिग कंपनी ने की धोखाधडी तो सूचना आई क्राइम वॉच पर :- मेट्रे टॉवर विजय नगरस्थित स्टॉक ट्‌्रेडिंग कंपनी द्वारा सूचनाकर्ता को फायदा करवाने के नाम पर की गई धोखाधडी जिस पर हमारे द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को उसके रूपये वापस दिलवाये गये । 
मादक पदार्थ  :- मोहरसली गली सराफा में भांग बिकने की सूचना मिलने पर तत्काल दविश देकर थाना सराफा पर कार्यवाही की गई । 
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लिल मैसेज करने वाले पकडायें :-  मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 27 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। 
लसुडिया निवासी युवती को मनचला कर रहा था फोन कर परेशान सूचना पर युवक के विरूद्ध थान लसुडिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आवारातत्व :- 1. फूटी कोठी कैम्पस में मंदिर के पास असमाजिक तत्व खडे रहने की सूचना पर थाना द्वारिकापुरी द्वारा कार्यवाही की गई ।
2. मोहनपुरा में  कुछ आवारातत्वों के नशा करके खडे रहने की सूचना पर तत्काल थाना पण्डरीनाथ द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 रॉकवुड स्कूल के पास में आवारा तत्वों के खडे रहने की सूचना पर  थाना खजराना द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4 वैघ खयालीराम के बगीचे केपास आवारातत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना छत्रीपुरा द्वारा कार्यवाही की गई ।
5 कण्डीलपुरा में  असामाजिक तत्वों के हुडदंग की सूचना पर थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई ।
6.कुलकर्णी के भट्‌टे पर अवारातत्वों के खडे होने की सूचना पर थाना परदेशीपुरा द्वारा कार्यवाही की गई ।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
ेंसिटीजन कॉप :-  सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
एटीएम फ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारीन दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें। 
यातायात :- यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर कम्युनिटी हाल के पीछे बाणगंगा इंदोर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, नरेन्द्र पिता शिवराम खेलकर, छोटू पिता सज्जनसिंह सोलंकी, राकेश पिता राजकमल सोलंकी, दीपक पिता मोहनलाल सितोले, उमेश पिता पूनम सोलंकी तथा पप्पू पिता भैय्‌या अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर कांकड़ बिहारी बस्ती से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें कैलोद हाला इन्दौर निवासी रोहित उर्फ भूरा जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 हजार रूपये कीमत की 10 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मौनी बाबा आश्रम के सामने बाणगंगा  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 149 राजमोहल्ला एच कालोनी छत्रीपुरा इन्दौर निवासी रवि पिता विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कलदिनांक 17 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 13.05 बजे, बड़ेनिया नाका बड़े गेट के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, काजी मोहल्ला देपालपुर निवासी-इनामउल्ला पिता हफीजउल्ला फारूकी तथा गणेश मार्ग देपालपुर निवासी-महेश पिता गट्‌टूलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 680 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एल ब्लाक, दिग्विजयनगर मल्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें एल-71 दिग्विजय नगर मल्टी इंदौर निवासी हेमन्त पिता भोला उर्फ विष्णु साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार रूपये कीमत की 08 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 10.35 बजे, ग्राम कोदरिया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलेंगवली पलासिया निवासी दिनेश पिता विरया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 6 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मल्हार आश्रम के सामने एवं स्मृति टॉकीज के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 126 शहीद हेमू कालोनी एरोड्रम इन्दौर निवासी-चन्दू कुकरेजा पिता कमल कुकरेजा तथा गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगड़दा इंदौर निवासी-मनोज रजक पिता रमेशचन्द्र रजक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक तलवार एवं एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 20.10 बजे, कालानी नगर सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, व्यास नगर झोपड़पट्‌टी इन्दौर निवासी दीपक पिता मोहन पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।