Tuesday, September 27, 2016

क्राईम प्रिवेन्शन, ट्रेफिक एजुकेशन एण्ड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2016-आज दिनांक 27 सितम्बर 2016 को वैष्णव प्रबंधन संस्थान इन्दौर में क्राईम प्रिवेंशन एवं ट्रेफिक एज्युकेशन एण्ड अवेयरनेस का कार्यक्रम के अन्तर्गत इंदौर पुलिस व्दारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इंदौर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अखिलेश झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री रूपेश द्विवेदी, वैष्णव संस्थान के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम दास पसारी, सचिव श्री कैलाशचन्द्र भागार एवं निदेशक डॉ राजीव शुक्ला सहित विद्यालय में अध्ययनरत 1500 से अधिक मैनेजमेन्ट के बच्चों एवं स्कूल के स्टाफ आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में यातायात एज्युकेशन के साथ ही साथ आपराधिक घटनाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में स्कूली छात्राओं ने रोचक प्रश्न कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी से पूछे, जिनके उत्तर उनके व्दारा प्रशनकर्ता को बड़े सरल ढंग से समझाते हुए बच्चों को दिये गये। कार्यक्रम के अन्त में इंदौर पुलिस की ओर से प्रथम चार छात्राओं द्वारा किये जाने वाले अच्छे प्रश्न के आधार पर पुरष्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ंद्वारा पूछे गये पुरस्कृत प्रश्न निम्नानुसार है :-
प्रश्न -  पुलिस एवं पब्लिक के बीच में दूरी का क्या कारण है ?
उत्तर   पुलिस प्रशासन अग्रेजो द्वारा बनाई गई कार्यप्रणाली पर आज भी कार्य कर रही है और यह दूरी तभी समाप्त हो सकती है जब आम जनता पुलिस के सहयोग में आगे आये। इस प्रक्रिया में सुधार करने के लिये हम आप लोगो के पास आये है। इन्दौर पुलिस द्वारा शुरू किये गये सिटीजन कॉप एवं क्राईम वॉच भी इसी कडी का स्वरूप है । 
प्रश्न :- अक्सर यातायात पुलिस चालान के दौरान चालक के गाडी की चॉबी छीन लेते है, क्यों  ?
उत्तर   सामान्यतः लोग अपनी गाडी भगा लेते है जिसे रोकने के लिये चाबी निकाली जाती है ताकि चालक न भागे तथा दुर्घटना न हो। सुरक्षा हेतु चाबी निकाली जाती है ।
प्रश्न    एक गाडी पर तीन लडकियां होती है वो उन्हें रोका क्यों नही जाता है ?
उत्तर   सामान्यतः यह पाया गया है कि लगभग 98 प्रतिशत लडके एवं 2 प्रतिशत लडकियां आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहती है । 
प्रश्न    ऐसा देखने में आयाहै कि कई लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते है और पैसे देकर छूट जाते है ?
उत्तर   सामान्यतः पुलिस पर ऐसे आक्षेप लगते है इसलिये अब ई-चालान प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है ।  संभवतः आगामी समय में माननीय हस्तक्षेप पूर्णरूप से समाप्त कर दिया जावेगा । 
प्रश्न    जो लोंग ई-चालान नही भरते है उनके खिलाफ क्या कार्यवाही होती है ?
उत्तर   उन लोगो के खिलाफ तीन प्रकार की कार्यवाही होगी :-
1.            पुलिस उनके घर ई-चालान वसूल करने जायेगी ।
2.            उनके नाम आर.टी.ओ. में दिये जायेगे जिससे वह भविष्य में गाडी का नाम ट्रान्सफर नही कर पायेगे ।

3.            दुर्घटना की दशा में गाडी का बीमा क्लेम नही मिलेगा ।

युवती द्वारा दोस्ती करने का मना करने पर, चाकू मारकर हमला करने वाला हत्यारा फेसबुक फ्रेन्ड पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2016-पुलिस थाना पलासिया को आज दिनांक 27.09.16 के करीब 10.30  बजे कंट्रोल रूम एवं 100 डायल के जरीये सूचना मिली कि गीता नगर मे कृष्णा अपार्टमेंट के पास चाकूबाजी की घटना घटित हुयी है। उक्त सूचना पर मोबाईल पार्टी  मे कार्यरत पुलिस थाना पलासिया के सउनि. सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं बीट प्रभारी उनि. एस.एन.पाण्डेय मौके पर पहुंचे जहा ज्ञात हुआ कि कृष्णा अपार्टमेन्ट मे रहने वाली लडकी प्रिया रावत को उसके फ्लेट मे अमित यादव नाम के लडके ने चाकू मारकर घायल कर दिया है तथा प्रिया को सुयश अस्पताल ले गये है।  चाकू मारने के पश्चात दूसरी मंजिल से कूदकर भागने वाला आरोपी अथर्व उर्फ अमित यादव भी वही कृष्णा अपार्टमेन्ट के नीचे मिला जो पैर मे चोट लगने के कारण भाग नही पाया था, जिसे तत्काल ही पुलिस द्वारा पकड़कर, अस्पताल ले गये।

उक्त जानकारी के आधार पर उनि पाण्डेय सुयश अस्पताल पहुचें जहा प्रिया की माँ किरण पति श्याम रावत (46) निवासी कृष्णा अपार्टमेंट गीता नगर इंदौर ने बताया की उसकी लडकी प्रिया उम्र 17 साल की है,जो कक्षा 12 मे अध्यन करती है। फेसबुक के माध्यम से उसकी मित्रता एक अथर्व नाम के लडके से हुयी थी, जो विगत एक माह से प्रिया से बात करने का प्रयास कर रहा था, एक माह पहले हमारे घर भी आया था लेकिन प्रिया से उसकी मुलाकात नही हो पायी थी। प्रिया उससे बात नही करना चाहती थी क्योकि उसने झूठ बोलकर फेसबुक पर चेटिंग की थी । अथर्व ने दो तीन दिन पहले प्रिया की माँ को प्रिया से मिलने हेतु मैसेज किया था तथा कल भी मैसेज किया था कि वह दिनांक 27.09.16 को प्रिया से मिलने घर आयेगा।  आज करीब 10.15 बजे अथर्व, प्रिया के घर पहुचा तथा उसकी माँ से प्रिया से मिलने हेतु कहा। प्रिया ड्रेसिंग रूम मे तैयार हो रही थी वह भी सामने आ गयी।  अथर्व ने प्रिया से कहा मुझसे बात क्यो नही कर रही तो प्रिया ने कहा कि तुने मुझसे झूठ बोलकर फेसबुक पर चेट किया था मुझे तुझसे कोई बात नही करनी, इतना सुनते ही अथर्व ने मेरे सामने ही अपने पास रखे चाकू से प्रिया को जान से मारने की नीयत से शुरू कर दिया मैं बचाने गयी तो मुझे भी बाये हाथ एवं कंधे पर चाकू मारे एवं धक्का देकर भागा एवं दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थानापलासिया द्वारा अपराध धारा 307, 324 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। ईलाज के दौरान ही दो घंटे बाद ही प्रिया कि मृत्यु हो गयी जिससे प्रकरण मे धारा 302 भादवि बढ़ाकर, विवेचना की जा रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

हत्या के प्रकरण का फरार व पांच हजार रूपयें का इनामी आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों के धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाहीं करते हुए, पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा आज दिनांक 27.09.16 को हत्या के प्रकरण मे फरार व पांच हजार के ईनामी आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर के अपराध क्रं. 499/16 धारा 302 भादवि के प्रकरण के कुखयात आरोपी राकेश चौधरी पिता त्रिलोकीनाथ चौधरी (45) निवासी ग्राम आराउमरी पोस्ट मुण्डरवा थाना मुंडरवा जिला बस्ती (उ.प्र.) हाल मुकाम 245 गली नं 4 ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर, जो कि घटना दिनांक 14.08.16 को उसकी पत्नी रेनू चौधरी का सिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जारही थी। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, इस दौरान  आज दिनांक 27.09.16 को सूचना प्राप्त हुई की हत्या का फरार आरोपी राकेश ग्रीन पार्क में अपने बच्चो की जानकारी लेने आया है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुएमौके पर पहूच कर उक्त फरार आरोपी को धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल कुमार यादव, उनि अशरफ अली अंसारी, आर 1063 रतन सिंह भदौरिया तथा आर 2252 अरविंद तोमर की सराहनीय भूमिका रही।




गुम हुई सिम से महिला को परेशान करने वाला, मनचला मजदूर ही केयर फॉर यू द्वारा पकड़ाया


इन्दौर 27 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को उसी की गुमी हुई सिम से अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले, मनचले मजदूर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारिकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई थी, कि मेरे मोबाईल नम्बर पर, मेरी एक महिने पहले गुम हुई सिम के नम्बर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बारकॉल कर अश्लील बातें कर रहा है और साथ ही अन्य मोबाईल नम्बरों से भी कॉल कर परेशान कर रहा है। उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरे पति से भी गाली-गलौच कर रहा है और ये मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, जिससे हमारे बीच आये दिन झगड़ा हो रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक संतोष पिता नंदकिशोर धानक (25) निवासी ग्राम रिंगनोदिया तहसील सांवेर जिला इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी संतोष मजदूरी करता है, जिसे करीब एक महिने पहले उक्त सिम सांवेर रोड़ पर मिली थी, जिसमें आवेदिका व उसके परिवार के नम्बर प्राप्त कर, इन्हे परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी संतोष को पकड़कर, पुलिस थाना द्वारकापुरी के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 314/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


मासूम बालक का अपहरण करने वाला आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2016-पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.09.16 को रात्रि 11.00 बजे फरियादी संतोष मुजाल्दे निवासी रामनगर बड़ी भमौरी इंदौर ने रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 25.9.16 को 12.00 बजे पड़ोस में रहने वाला रमेश पिता जयसिंह राठौर निवासी बड़ी भमौरी इंदौर नाम का व्यक्ति, उसके 03 वर्ष के बालक विक्रम मुजाल्दे को चॉकलेट खिलाने के बहाने कहीं लेकर चला गया है। यह बात फरियादी की पत्नी सुनीता ने शाम 06.00 बजे उसके काम से घर लौटने पर बतायी। उसकी पत्नी सुनीता एवं आसपास के लोगों ने दोनों की तलाश की, जब लड़का नहीं मिला तो फरियादी संतोष मुजाल्दे रिपोर्ट करने थाने पर आया। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल अप. क्रं. 778/16 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर की टीम बालक व आरोपी की तलाश मे लग गई।
उक्त मामला मासूम बालक के अपहरण का होने से प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अपह्‌त बालक की पतारसी कर, आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी विजय नगर की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान बालक की पतारसी के साथ फरियादी द्वारा बताये गये आरोपी की तलाश के भी हरसंभव प्रयास किये गये। पुलिस के द्वारा किए गए प्रयासों के चलते आरोपी पर काफी दवाब बढ़ा तो आरोपी सुबह04.00 बजे बच्चे को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया, परन्तु पुलिस ने आरोपी को ढूंढ़ना जारी रखा और अंततः आरोपी को पकड़ने में  सफलता मिल गयी। आरोपी ने पूछताछ पर लेन-देन के विवाद पर घटना घटित करना बताया है। परन्तु विवाद के मामले को लेकर एक मासूम बालक के अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्‌तार कर, बालक को बरामद करने में सफलता मिली है।

           उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, विजयनगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में उनि वी.के. रघुवंशी एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 27 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एमजी रोड द्वाराकल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नगर निगम चौराहा यादव पान की दुकान के सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चौइथराम सब्जी मण्डी परिसर सरकारी क्वाटर इंदौर निवासी सोनू भैरवे पिता दिलीप भैरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 27 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 गैर जमानती वारन्टी, 42 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को 04 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को 01.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, परसराम का खेत दतोदा मेमदी रोडग्राम दतोदा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, दिनेश उर्फ दिनू पिता हीरालाल नाई, रीतेश पिता सीतराम, राजेश पिता गब्बू पटेल, मदन पिता बद्रीलाल चमार, शेखर पिता विष्णु भारती, पुरूषोत्तम पिता सीताराम, हेमराज पिता लक्ष्मीनारायण राजपूत, पवन पिता परमानंद कुमावत, आनंद पिता राधेश्याम राठौर, परसराम पिता मांगीलाल राजपूत तथा सुखदेव पिता सीताराम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 23 हजार 150 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को 19.45 बजे, जिन्सी हाट मैदान इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले सदरबाजार भिस्ती मोहल्ला इंदौर निवासी गोलू उर्फ संजू राठौर पिता विक्की राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 230 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद कियेगये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को 00.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, एनटीसी कलाली के साइड में मालवा मील, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 43 सुभाष नगर इंदौर निवासी सुमित पिता कमल सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।   
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।