Wednesday, September 28, 2016

वाहनों की नीलामी का झांसा देकर ठगी करने वाला, वाहन चोर बर्खास्तसुदा होमगार्ड सैनिक पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से ठगी के करीब 61,000/-रूपये नगद तथा एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद


 इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-फरियादी अभिषेक पिता दिनेश राठौर (24) निवासी 130 विजय श्री नगर इंदौर के द्वारा दिनांक 27.09.2016 को पुलिस थाना चंदन नगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की दिनांक 17.09.16 को मै व मेरे दोस्त फुटीकोठी चौराहे पर चाय की दुकान पर चाय पीते हुए आपस में मोटरसाईकिल खरिदने की चर्चा कर रहे थे। उसी समय पूर्व परिचित होमगार्ड सैनिक दीपक शाह पिता विनोद शाह निवासी सूर्यदेव नगर इंदौर का आया जिसके द्वारा थाना अन्नपूर्णा पर नौकरी कर सिविल में क्राईम का काम देखना बताया एवं चंदन नगर थाने पर मोटरसाईकिलों के नीलामी होने एवं कम कीमत में मोटरसाईकिले दिलाने की बात कही तथा दिनांक 19.09.16 को आरोपी दीपक शाह द्वारा फरियादी अभिषेक व उसके दोस्त नितेश व जीत पटेल को थाना चंदन नगर में बुलाया एवं थाना परिसर में लेकर आया और वहा खडी जप्ती की मोटरसाईकिले पसंद कराई। दीपक शाह द्वारा फरियादी व उसके दोस्तोंको थाने के बाहर ले गया एवं तीन मोटरसाईकिल दिलाने के नाम पर फरियादी व उसकेदोस्तों से कुल 61,000/- रूपये नगद प्राप्त कर लिये। फरियादी व उसके दोस्तो द्वारा रूपये देने एवं वाहन खरिदने के संबंध में दीपक शाह से बात की तो दीपक के द्वारा एक चेक ब्लेंक हस्ताक्षर कर दिया एवं बताया कि उक्त रूपये मेरे चेक से तुम्हारा काम नही होने पर वापस प्राप्त कर लेना। इस पर फरियाक्षी पक्ष संतुष्ट होकर अपने घर चला गया दो दिन बाद फरियादी पक्ष के द्वारा थाना चंदन नगर आकर नीलामी के संबंध में चर्चा की तो कोई नीलामी नही होना ज्ञात हुआ। फरियादी व उसके दोस्त वापस दीपक शाह के पास गए तो वह नही मिला व  इधर उधर छिपने लगा। इस प्रकार दीपक शाह ने फरियादियों के साथ धोखाधडी कर छल पूर्वक तीनों से कुल 61,000/-रूपये ठग लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी दीपक शाह की तलाश की गई जो आज दिनांक 28.09.2016 को वह फुटीकोठी चौराहा पर मिला जिसकी निशादेही पर एक मोटरसाईकिल टीवीएस स्टार सिटी व 61,000/- रूपये उसके स्कीम 114 में स्थित मकान सेजप्त किये गये। आरोपी दीपक से मोटरसाईकिल के संबंध में पुछताछ करते दिनांक 30.08.2016 को कलेक्ट्रर आफीस की पार्किग इंदौर से उक्त मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया एवं मोटरसाईकिल की तस्दीक करते थाना रावजी बाजार इंदौर पर चोरी की एफआईआर होना पाया।
उक्त प्रकरण में ठगी के शिकार हुए फरियादी व उसके दोस्त के हित को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के पूर्व ही आरोपी दीपक शाह को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से नगदी 61,000/- रूपये एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है। आरोपी दीपक शाह का पूर्व रिकार्ड पता करते, होमगार्ड में सैनिक होना ज्ञात हुआ जो, वर्तमान में एक विवाहिता स्त्री को भगाकर ले जाने के कारण होमगार्ड विभाग से सेवा से पृथक किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. बी.एस. सिकरवार तथा आर पंकज सावरिया की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत नगर सुरक्षा समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत अटल खेल परिसर स्कीम नं. 78 इन्दौर में आज दिनांक 28.09.16 को आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ जनसंवाद बैठक एवं नगर सुरक्षा समिति के नये सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री सूरज वर्मा थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी. कानवा, तहसीलदार श्री डहरिया जी, क्षेत्र के पार्षद श्री मुन्नालाल यादव की उपस्थिति में, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण, नगर सुरक्षा समिति के नये 250 सदस्यों सहित अन्य सदस्यगण सम्मिलित हुए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित सदस्यों से चर्चा की गई और वे किस प्रकार पुलिस के सहयोगी हो सकते है, बताते हुए उन्हे प्रशिक्षण दिया गया। आगामी त्यौहारों को देखते हुए वे किस प्रकार पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण जनसहयोग दे सकते है समझाईश दी गयी। इस दौरान उन्हे पुलिस के सहयोगकर्ता के रूप में कार्य करने हेतु जैकेट भी दी गयी।



क्रेडिट कार्ड के फर्जी अधिकारी बनकर, धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली से किया गिरफतार


इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, इन्दौर क्राईम ब्रांच द्वारा क्रेडिट कार्ड ने नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके एक महत्वपूर्ण सदस्य को नई दिल्ली से गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच द्वारा बताया गया कि दिनांक 6.11.2015 को इन्दौर निवासी श्री मुकुन्द फाटक को नई दिल्ली के एक नम्बर से कॉल किया जाकर स्वयं को पंजाब नेशनल बैंक, क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बताकर उनके क्रेडिट कार्ड से रूपयें 10,000-00 का ऑनलाईन ट्रांजेक्शन कर धोखाधडी की गई थी। उक्त शिकायती आवेदन पत्र की जांच उपरांत थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में धोखाधडी की गई राशि का उपयोग वोडाफोन एम पैसा और एयरटेल मनी नाम के ई वॉलेट मे किया जाना पाया गया था जिसके बाबद संबंधित कम्पनी द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध न कराने पर प्रकरण लंबित चल रहा था।
क्राईम ब्रांच द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान जिस नम्बर से आवेदक मुकुन्द फाटक को कॉल किया गया था उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिये टीम उस स्थान पर पहुंची, तो वहां मकान मालिक द्वारा इस पते पर उक्त नाम के किसी व्यक्ति का रहना नहीं बताया गया। टीम द्वारा उक्त नम्बर के बाबत बारीकी से जानकारी जुटाने पर उसमें लिखे अल्टरनेट नम्बर के धारक प्रवीण नागर निवासी निहार विहार नांगलोई दिल्ली से पूछताछ करने पर प्रथमतः तो उसके द्वारा इस पते पर प्रवेश नागर नामक कोई व्यक्ति नही रहना एवं उसका नम्बर गलती से लिखा जाना बताया गया। किन्तु बाद में तकनीकी आधार पर कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, वह पूर्व में रिलांयस वेब स्टोर में कनेक्शन देने का काम किया करता था और यह नम्बर उसी के द्वारा एक्टीवेट कराया गया है, जिसके लिए उसने स्वयं के लैपटॉप पर एक फर्जी आधार कार्ड स्वयं के उपनाम से मिलते जुलते फर्जी नाम प्रवेश नागर एवं सही पते आर.जेड, बी-27, निहार विहार नांगलोई नई दिल्ली के आधार पर लिया जाकर बेगमपुर नई दिल्ली निवासी अपने मित्र वरूण वर्मा उर्फ गौरव को देना स्वीकार किया गया।
आरोपी प्रवीण नागर पिता प्रीतमसिंह नागर (25) निवासी आर.जेड-बी-209, निहार विहार नांगलोई नई दिल्ली मूल निवासी आर.जेड, , 168-बी निहार विहार नांगलोई को हिरासत में लिया जाकर उसकी निशादेही से फर्जी आधार कार्ड बनाने में प्रयुक्त किया गया डैल कम्पनी का लैपटॉप जप्त किया गया है। आरोपी प्रवीण नागर का साथी वरूण वर्मा उर्फ गौरव निवासी बेगमपुर नई दिल्ली अपराधिक प्रवृत्ति का होकर पूर्व में फ्रॉड केस में पंजाब एवं हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफतार किया जा चुका है जो वर्तमान में जमानत पर है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी प्रवीण नागर वर्तमान में नई दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में ब्रदर्स बिजनेस सॉल्युशसं के नाम पर रिलायसं एवं टाटा के वॉकी टॉकी सेल करने का काम कर रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

उक्त धोखाधड़ी का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध दो किलो गांजे सहित एक आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त रहने वाले बदमाशो पर नकेल कसने कसने के लिये कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदननगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, अवैध गांजे के साथ मिलें आरोपी शाहरूख उर्फ जोको पिता अब्दुल कादिर शेख (21) निवासी ग्रीन पार्क कालोनी गरीब नवाज किराने के पास इंदौर को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से दो किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि विशाल कुमार यादव, उनि. अशरफ अली अंसारी, आर पंकज सावरिया, आर. विजेन्द्र बघेल तथा आर संजीव की भूमिका सराहनीय रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 03.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वृन्दावन कॉलोनी चौराहा बाणगंगा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले कुम्हारखाडी इंदौर निवासी आशीष पिता रमेश कौशल, पिन्टू उर्फ राहुल पिता प्रभुदयाल कश्यप तथा 35 बाणगंगा मैन रोड निवासी गोविन्द पिता गोपाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-पुलिसथाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पुलिस थाना एमजी रोड क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 48 बडवानी चौकी निवासी फैजान पिता हनीफ अब्बासी तथा 181/3 जूना रिसाला निवासी गुटकेश्वर मंदिर के सामने इंदौर निवासी फारूख पिता बब्बू शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक पिस्टल व एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 19.30 बजे, सुगनी देवी कॉलेज गेट के सामने तीन पुलिया इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 122 ए स्लाइस 5 सेक्टर ए स्कीम नंबर 78 लसूडिया निवासी नागेश पिता देवीदास वाघ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 06 गैर जमानती वारन्टी,  41 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 01 फारारी, 06 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 19.45बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ट्रान्सपोर्ट नगर तौलकांटे के पास, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1234 राज नगर सेकटर ए चंदननगर निवासी संजय पुरी पिता बंशी पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 16.55 बजे, सी ब्लाक के सामने भीम नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले पंकज पिता कैलाश भल, धमेन्द्र पिता लक्ष्मण प्रजापत, रितिक उर्फ बीर पिता पोप मशीह तथा सुनीता पति संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 19.10 बजे, बर्डी ओटला दतोदा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप उर्फ मानसिंह पिता नंदिशोर बिडवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 340 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर पीपल के पेड के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले 75 गणेश बिहार कॉलोनी राऊ निवासी देव कुमार पिता प्रेमकुमार सगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।