Sunday, October 2, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''



      क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 233 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी       15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -

       वाट्‌सअप से 25%      मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25%
''प्रमुख सफलताऐं''

कुंभ में गुमद्गाुदा हुये 13 वर्षीय बालक क्राइम वॉच ने ढूॅढनिकाला आंध्रप्रदेश से :- विशाखापट्‌टनम चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा क्राइम वॉच से संपर्क कर जानकारी दी कि उनके पास एक 13 साल का लडका है जो कि अपने आप को मध्यप्रदेश का बता रहा है सूचना पर हमारे द्वारा बालक के बारे में जानकारी एक़ित्रत कर उसके परिजनों की तलाश कर लडके के पिता मूसाखेडी निवासी को उनके गुमशुुदा बेटे के बारे में जानकारी देकर खोये हुये बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया ।
रिंग रोड से चाय का ट्र्‌क काटकर चुरा ले गये चोरों को पकडवाया गोधरा (गुजरात) से :- इंदौर रिंग रोड से चाय के ट्र्‌क को काटकर चोरी कर ले गये चोरों को क्राइम वॉच ने गोधरा पुलिस की मदद से गिरफतार करवाया है जिसपर थाना लसुडिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
महिला को घूर रहा था राजवाडे पर मनचला :- महिला ने क्राइम वॉच पर बताया कि आज मैं अपनी सहेली के साथ राजवाडा पर थी तभी मुझे  मनचला घूरने लगा मैंने जोर से कहॉ कि क्राइम वॉच घूरने वाले मनचलो को भी पकडता है, इतना सुनते ही भाग गया मनचला ।
मॉ ने भोपाल से सूचना दी कि मेरी बेटी इंदौर के एक हॉस्टल में रहती है उसे हॉस्टल संचालक ने हॉस्टल से बाहर निकाल दिया है आपकुछ करें :- युवती लसुडिया क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में रहती है हॉस्टल संचालक से विवाद होने पर उसे आधी रात को हॉस्टल से निकाल दिया है आप कुछ करे सूचना पर तत्काल थाना लसुडिया द्वारा कार्यवाही की गई ।
सुलझाया पारिवारिक विवाद :- महिला ने सूचना दी कि मेरा पति मेरे साथ बहुत मार-पीट कर रहा है आप जल्दी मदद पहुॅचाये नहीं तो मुझे जान से मार डालेगा, सूचना पर तत्काल थाना द्वारिकापुरी द्वारा महिला के पति के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
सहकर्मी कर रहा था महिला को परेशान सूचना आई क्राइम वॉच पर :- सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला को साथ काम करने वाला पुरूष कई दिनों से परेशान कर रहा था जिसकी सूचना महिला ने क्राइम वॉच पर दी जिस पर थाना संयोगितागंज पर कार्यवाही की गई ।
वृद्ध माता-पिता के साथ बेटा कर रहा था मार-पीट :- एमआई क्षेत्र निवासी वृद्ध माता-पिता के साथ बेटा शराब पीकर मार-पीट कर रहा था सूचना पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा कार्यवाही की गई ।
युवक के साथ लोन वसूली के नाम पर हुई मार-पीट सूचना आई क्राइम वॉच पर :- युवक ने बताया कि मेरे घर पर कुछ लोग लोन वसूली के नाम पर आये और मुझे अपने साथ ले जाकरमार-पीट की है सूचनना पर तत्काल थाना कनाडिया द्वारा कार्यवाही की गई ।
नकली पुलिस अधिकारी बनकर थाने में खडी गाडी नीलामी में कम दामों पर दिलाने के नाम पर लिये रूपये :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मुझे एक व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर थाने में खडी गाडी नीलामी के नाम पर सूचनाकर्ता को दिलाने का बोलकर लिये रूपये गाडी नहीं दिलवाई तो सूचना आई क्राइम वॉच पर जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुये स्वंय को पुलिस अधिकारी बताने वाले व्यक्ति के उपर थाना अन्नपूर्णा पर कार्यवाही की गई ।
बच्चों की चल रही थी परीक्षा शराबी पिता रोज बच्चों के साथ करता था मार-पीट तंग आकर मॉ ने सूचना दी क्राइम वॉच पर :- महिला ने सूचना दी कि मेरे बच्चों की परीक्षा चल रही है पति रोज शराब पीकर आते हैं और बच्चों के साथ रोज मार-पीट करते हैं सूचना पर तत्काल थाना द्वारिकापुरी द्वारा कार्यवाही की गई ।
क्राइम वॉच पहुॅचा युवाओं के बीच दिया इंदौर को अपराध मुक्त बनाने का संदेश :- क्राइम वॉच इंदौर के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में इंदौर के युवा वर्ग को अपराध तथा अपराधी के बारे में क्राइम वॉच की सूचना देकर अपराध मुक्त इंदौर बनाने का संदेश दे रहा है साथ ही युवा वर्ग के विभिन्न समस्यायों के लिये हमें सूचना देने की जानकारी प्रदान की ।
असमाजिक तत्वों ने बनाया सूचनाकर्ता के घर के सामने मंच आने-जाने का रास्ता कर दिया बंद परेशान होकर सूचना दी क्राइम वॉच पर :- युवक ने बताया कि क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे घर के सामने मंच बना दिया गया है आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है मना करने पर धमकी देते हैं आप कुछ करें । सूचना पर थाना रावजी बाजार द्वारा कार्यवाही कर मंच को हटाया गया ।
मोबाइल फोन पर युवती को अद्गलील मैसेज करने वाले पकडायें :-  मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 27 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
प्रजापत नगर निवासी युवती को मनचला कर रहा था मोबाइल पर परेशान सूचना पर युवक के विरूद्ध द्वारिकापुरी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
आवारातत्व :- 1. ऑर्विट माल  के पास असमाजिक तत्व खडे रहने की सूचना पर थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कार्यवाही की गई ।
2.परदेशीपुरा हनुमान मंदिर के पास में आवारातत्वों के नशा करके खडे रहने की सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 प्रतीक सेतु के पास में आवारा तत्वों के खडे रहने की सूचना पर थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कार्यवाही की गई
4 महादेव नगर में पानी की टंकी के पास आवारातत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
5 लाल बाग परिसर में असामाजिक तत्वों के हुडदंग की सूचना पर थाना अन्नपूर्णा द्वारा कार्यवाही की गई ।
6. वेलोसिटी मल्टीप्लेक्स के पास में अवारातत्वों के खडे होने की सूचना पर थाना विजयनगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 02 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2016 को 02 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को 14.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रामकृष्ण बाग चौराहा खजराना, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 264 रामकृष्णबाग बी सेक्टर खजराना निवासी विनोद पंवार पिता नारायण पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 02 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


11 आदतन 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को 05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिननांक 02 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को 23.00बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा बाई के घर के सामने पाण्डे गली धारनाका महू, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले नेहरू ंिसह पिता घेघरिया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपये कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को 18.00 बजे, फरियादी के घर के सामने ग्राम बोरिया, से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले ग्राम बसान्द्रा निवासी राजेश उर्फ राजा पिता विक्रम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को 21.10 बजे, आरोपी के घर के सामने चमार मोहल्ला बीजलपुर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले 577 चमार मोहल्ला बीजलपुर निवासी जगदीश पिता काशीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2016 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चौइथराम देशी कलाली के सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मंगल सिंटी के पीछे जैन मंदिर के पास विजय नगर निवासी राजेश पिता गोपाल मोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।