Thursday, October 20, 2016

संपत हिल्स कालोनी मे चोरी करने वाले अन्य दो आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतुु रात्रि गस्त हेतु विशेष मोबाईल व्यवस्था शुरु की गई थी। दिनांक 15.10.16 को रात्रि 02.30 बजे मोबाईल पार्टी मे गस्त कर रही कनाडिया पुलिस टीम को मोटर साईकिल चालक व्दारा बताया कि मोर्या गार्डन मे लोकेश तिवारी के मकान मे कुछ चोर घुस गये है। तब पुलिस टीम व्दारा तत्परता दिखाते हुये एक आरोपी को निरंजन पिता राजमल जाति कंजर (26) निवासी चिड़ावत टोंक खुर्द जिला देवास को पकड लिया गया था परन्तु अन्य आरोपी फरार हो गये थे। 
     फरियादी निलांग की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 422/16 धारा 457, 380, 382 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा शेष आरोपियों की तलास लगातार की गयी।  
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी निरंजन पिता राजमल कंजर निवासी चिडावद जिला देवास का पुलिस रिमाण्ड माननीय न्यायालय से प्राप्त कर अन्य आरोपियो के संबंध मे पूछताछ की गई तथा आरोपी की निशादेही पर ग्राम टोंक कला एवं ग्राम चिडावद जिला देवासमे मय फोर्स से दबिश दी गई। दबिश मे अपराध के अन्य दो आरोपी विनोद पिता रामू कंजर (40) निवासी धतुरिया रोड चिडावद जिला देवास व पवन उर्फ गलिया पिता प्रितम उर्फ बाबूलाल कंजर (20) निवासी टोंककला जिला देवास को पकडा गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण के अन्य़ आरोपियो की तलास की जा रही है ।

ट्रक (डंपर) चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार ट्रक (डंपर) जप्त




इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016- दिनांक 17/10/2016 की दरम्यानी रात को फरियादी मनीष पिता ओमप्रकाश पाटीदार निवासी नालंदा परिसर केशरबाग रोड इंदौर, ने पुलिस थाना राऊ पर रिपोर्ट की, कि मेरे काका के लडके संदीप पिता महेश पाटीदार के नाम से हायवा दस टायरवाला ट्राला है जिसका नं. एमपी-09/एचएच/0387 है, उक्त हायवा को हमारा ड्रायवर मोविन पिता लालू मूसलमान निवासी विदुर नगर इन्दौर चलाता है, दिनांक 17/10/16 को शाम करीब 06.00 बजे ड्रायवर मोविन मुसलमान ने उक्त हायवा ट्राला को हमारे आँफिस पपेया होटल राऊ के पास खडा किया था, मोविन गाडी खडी करके उसके घर चला गया था, जो कोई अज्ञात बदमाश आफिस के पास खडा हायवा ट्राला क्र. एमपी-09/एचएच/0387 कीमती 15,00,000 रुपये (पन्द्रह लाख) का चोरी कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पर अपराध क्रमांक 360/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध  कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना के वाहन मालिक द्वारा अपने वाहन हायवा ट्राला में जी.पी.एस. सिस्टम लगा होना बताया गया जिससे पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलो के थानो से संपर्क कियागया तथा उक्त वाहन चोरों पकडने एवं घेरा बन्दी हेतु प्रसारण किया गया जो रतलाम जिले के थाना औधोगिक क्षेत्र जावरा में पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपीयों (1) गोलु माली पिता रामचंद्र माली (24) निवासी जावरा फाटा रतलाम (2) राजेन्द्र उर्फ यशवंतसिंह राजपूत पिता सोहनसिंह राजपूत (32) निवासी म. नं. 35 थावरिया बाजार रतलाम को उक्त ट्रक ले जाते हुये पकडा। थाना जावरा औधोगिक क्षेत्र थाना द्वारा आरोपीयों को ट्रक जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया। तदुपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रोटेक्सन वारंट पर गिरफ्तार कर इन्दौर लाया गया तथा आज दिनांक 20.10.2016 को आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपीयो से वारदात के संबन्ध मे एंव अन्य चोरी गये वाहनो के सबन्ध मे पूछताछ की गई जो हाल मे इन्दौर जिले का लोकल मैकेनिकल के माध्यम से वाहन चुराना पाया गया। रतलाम जिले एवं प्रतापगढ राजस्थान से गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के तार जुडे होना पाया गया। आरोपीयो से बारिकी से पूछताछ की जा रही है।

ग्लोबल इन्वेसटर समिट हेतु यातायात प्लान


इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-  ब्रिलियन्ट कन्वेशन सेन्टर स्कीम न. 78 इन्दौर में दिनांक 22 एवं 23 अक्टूबर 2016 को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है जिसमें हजारों की संखया में आमंत्रित गणमान्यजनों का आगमन होगा। दिनांक 22 एवं 23 अक्टूबर 2016 के लिये कार्यक्रम स्थल के आसपास व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :- 

पार्किग व्यवस्था :-
1 गणमान्य अतिथियों (GOH & INVITEE) के लगभग 500 वाहनों की पार्किग गेट क्र. 3 के सामने पानी की टंकी वाले मैदान तथा ब्रिलियन्ट टाईटेनियम के बगल वाले खाली मैदान में की जायेगी। 
2 मीडिया की पार्किग ब्रिलियन्ट Atlantis के सामने खाली मैदान में की जायेगी । 
3 शासकीय वाहनों की पार्किग हेतु ब्रिलियन्ट टाईटेनियम की तलघर (Underground)पार्किग उपयोग की जावेगी । 
4 सामान्य पार्किग हेतु प्रेस्टीज कॉलेज परिसर, लाईफ केयर अस्पताल के साईड से, सिका स्कुल के पास निर्धारित पार्किग उपयोग की जावेगी । 

कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य हेतु आने जाने का मार्ग :-
1 रेडीसन होटल/ए.बी.रोड/भोपाल/देवास की ओर से आने वाले आंगतुक बाम्बे हास्पिटल से सत्यसाई स्कूल चौराहाहोते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकेगे । 
2 इसी प्रकार सयाजी होटल/फार्चुन होटल/उज्जैन/एयरपोर्ट की ओर से आने वाले आंगन्तुक बापट चौराहे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकेगे ।
3 उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पासधारी वाहन ही प्रवेद्गा कर सकेगे । शेष वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । 
प्रवेश व्यवस्था :-
1 गेट क्र. 1 से व्ही.व्ही.आई.पी. प्रवेश कर सकेगे ।
2 गेट क्र. 3 से गणमान्य अतिथि (GOH & INVITEE) प्रवेश कर सकेगे ।
3 गेट क्र. 4 से मीडिया एवं डेलीगेट प्रवेश कर सकेगे ।
4 गेट क्र. 5 से (Services)प्रवेश कर सकेगे। 

ब्रिलियन्ट कन्वेशन स्थल के आस-पास स्थित कार्यालय एवं स्कूलों में आने जाने हेतु 
1 उक्त दिनांक को बापट चौराहे से स्कीम नम्बर 78 एवं कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कनवेशन सेन्टर की तरफ प्रातः 8:00 बजे तक ही आना जाना कर सकते है, 8:00 बजे के पश्चात उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पासधारी वाहन ही प्रवेश कर सकेगे । शेष वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । 
2 वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आमजन एवं वाहन चालक बापट चौराहा से विजयनगर होते हुए सत्यसाई चौराहा, स्कीम न. 136, स्कीम नम्बर 78 या निरन्जनपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सकते है।
3 लाईफ केयर हास्पिटल ,प्रेस्टीज कॉलेज एवं आस-पास के कार्यालयों/संस्थानों में कार्य करने वाले/रहवासी भी बापट चौराहें की तरफ न आते हुए उपरोक्त दर्शाए मार्ग का उपयोग कर सकते ।
4 इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के पीछे स्थित स्कूलों, कार्यालयों एवं रहवासी भी निरंजनपुर चौराहें होते हुए सिक्का स्कूल तक ही अपने वाहनों से आना-जाना कर सकेंगे।

भारी/हल्के भार वाहनों का प्रतिबंध - 

दिनांक 22 एवं 23 को भौरासला चौराहा से बापट चौराहा होते हुये निरंजन पुर जाने एवं आने वाले भारी/हल्के भार वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । 
1 देवास की ओर से उज्जैन जाने वाले वाहन क्षिप्रा से सांवेर की ओर आ-जा सकेगे। 
2 खण्डवा एवं मानपुर की ओर से उज्जैन जाने वाले वाहन क्षिप्रा होते हुये सांवेर की ओर आ-जा सकेगे ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 20 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 117 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2016 को 02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 117 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2016 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 351 स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तलावलीचांदा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले सतपाल उर्फ पप्पू सिंह पिता अमरजीत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 20 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2016 कोफरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अक्टूबर  2016 को 11 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक19 अक्टूबर  2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काका ढाबा के सामने रिंग रोड तथा पिपल्याराव, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 96 बी द्वारकापुरी निवासी कमल पिता गजेन्द्र कुशवाह तथा 36 बबलू नागर का मकान पिपल्याराव निवासी सुनील उर्फ सोनू पिता हुकमचंद खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 12750 रूपयें कीमत की 315 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।