Sunday, October 23, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 217 सूचनाऍ आई जिसमें -
मदक पदार्थ विक्रय संबंधी 05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
टावारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी 10%
सिटीजनकॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्काबार, मोबाइल चोरी संबंधी-
वाट्‌सअप से 35% मोबाईल से 45% लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''
सिंगापुर से आई बहन की मदद के लिये क्राईम वॉच पर सूचनाः-सिंगापुर से कॉलकर युवक ने बताया  कि उसकी बहन इंदौर में रहती है, उसकी बहन को उसके घरवाले शारीरिक एवं मानसिक रूपसे परेशान करते है। सूचना पर थाना कनाडिया द्वारा उचित कार्यवाही की गई।
दिल्ली के एक वरिष्टअधिकारी के साथ धोखाधडी करने की सूचना आई क्राईम वॉच परः-दिल्ली में पदस्थ वरिष्ट अधिकारी के साथ इंदौर की एक ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा पैसे लेकर शेयर मार्केट में पैसे लगाकर अच्छा फायदा पहुचाने के नाम पर पैसेले करकाम न करने संबंधी धोखाधडी की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर जांच की जारहीहै।
बुरहानपुर से महिला ने मांगी क्राईम वॉच से मददः-बुरहानपुर से महिला ने कॉल कर ससुराल पक्ष द्वारा परेशान करने संबंधी, मारपीट करने तथापति से न मिलने संबंधी सूचना देकर मदद चाही गई। क्राईम वॉच द्वारा बुरहानपुर से संबंधित क्षेत्र के थाने पर बात उचित कार्यवाही करवाईगई।
महू निवासी महिला द्वारा जबलपुर से मांगी क्राईम वॉच से मददः-महू निवासी महिला हाल मे जबलपुर में जॉब करती है, जिसके द्वारा महिला के घरवालों के साथ मारपीट की सूचना क्राईम वॉच पर दी गई, तत्काल सूचना पर थाना महू द्वारा कार्यवाही की गई।
इंदौर के व्यापारी के साथ धोखाधडी करने संबंधी सूचना आई क्राईम वॉच पर :-इंदौर के एक व्यापारी द्वारा क्राईमवॉच पर सूचना दी की कि उनके द्वारा एक कम्पनी को अपने शोरूम के लिये लाखो ंका सामान मंगाया था जिसका कुछ पेमेंट उनके द्वारा कर दिया गया, कम्पनी द्वारा उनका सामान नही भेजा गया जिसकी जांच क्राईम वॉच द्वारा की जा रहीहै।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायां:-महिला को अश्लील कॉल कर परेद्गाान करने वाले युवक की क्राईम वॉच पर सूचना पर युवक को पकडकर थाना एरोड्रम पर युवक पर अपराध पंजीबद्व किया गया ।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें :-मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 37 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :-  1. बाणगंगा के दद्गारथ बाग में आवारातत्व द्वारा घर पर हंगामा करने की सूचना पर तत्काल थाना बाणगंगा पर कार्यवाही की गई।
2.झाबुआ टॉवर के पास आवारातत्व द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज करने की सूचना पर थाना छोटी ग्वालटोली पर कार्यवाही की गई।
3.भंवरकुऑ क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के पास आवारा तत्व के दिन भर बैठे रहने की सूचना पर आई क्राईम वॉच पर सूचना पर तत्काल थाना भंवरकुऑ पर कार्यवाही कीगई।
4.हीरानगर क्षेत्र में गुलमोहर ग्रीन पार्क में आवारा तत्वों की सूचना आई क्राईम वॉच पर      सूचना पर तत्काल थाना हीरानगर पर कार्यवाही कींगई                                            5.  थाना चंदननगर के राजनगर में आवारा तत्वों द्वारा जमावडा लगाकर हंगामा की सूचना पर तत्काल थाना चंदननगर में कार्यवाही की गई।                                           6.  पंढरीनाथ में कबूतरखाना क्षेत्र में आवारा तत्वों के द्वारा परेशानी होने की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर तत्काल थाना पंढरीनाथ द्वारा कार्यवाही की गई।                    7 .परदेशीपुरा के नंदानगर क्षेत्र में आवारातत्वों द्वारा हंगामा करने की सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा द्वारा कार्यवाही की गई।
देर रात तक डीजे बनजे संबंधी सूचना :-देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद करा कर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
सिटीजनकॉप :-सिटीजनकॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैंक्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
एटीएमफ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉडकॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेसमेसर्च  पर डालें।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेजगति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 05 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 63 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 23 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22  अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22  अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2016 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2016 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चावला मटन के सामने वाली गली भागीरथपुरा बाणगंगा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले हीरा पिता कुटई वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3415 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर  2016 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कनाडियाबायपास बिचौली हप्सी पुलिया के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ईएसआई डाक्टर कॉलोनी नंदानगर निवासी सूरज पिता विजय खोडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर  2016 को 22.30 बजे, सबनीशबाग भेरू बाबा मंदिर के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 420 विकास नगर छोटा बांगडदा निवासी संजय उर्फ सन्जू पिता कमल सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 23 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22  अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिमक्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22  अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22  अक्टूबर  2016 को 06 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर  2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारकापुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, केट रोड सुखनिवास रोड निवासी कालू पिता सुभान भील, केट रोड निवासी गुड्‌डीबाई पतिकालू भील तथा 510बी ऋषि पैलेस कॉलोनी निवासी आंनद उर्फ अन्नू पिता रामचंद्र साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3900 रूपये कीमत की 130 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2016 को 23.20 बजे, 22 सी भीम नगर के दरवाजे पर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले रामकली पिता गरीबदास धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।