Monday, October 24, 2016


फटाखे चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में 12 लाख 78 हजार 725 रुपये कीमत के 36 फटाखे के कार्टून जप्त


इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार ंिसंह के निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम को भारी मात्रा में फटाखे चोरी करने वाले आरोपी को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना लसुडिया पर दिनांक 19.10.16 को फरियादी संजय पिता शिव बद्रीलाल निवासी गोकुल अपार्टमेन्ट तुकोगंज इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की, कि दिनांक 18-19.10.16 के दरमियनी रात को देवास नाका डायमण्ड कम्पाउण्ड स्थित फटाखे के गोडाउन का शटर उचका कर कोई अज्ञात व्यक्ति गोडाउन मे रखे फटाखे के कार्टून चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लसुडिया मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि गोडाऊन के पूर्व चौकीदार जो डायमण्ड गैरेज के पास रहता है, धीरे-धीरे गोडाउन से फटाके के कार्टून चुराकर सांवेर मे किसी व्यक्ति को देता है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी. कानवा एवं टीम के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये डायमण्ड गैरेज कम्पाउण्ड मे रहने वाले चौकीदार गिरिजाशंकर पिता रतन रावत (45) निवासी ग्राम बाले महू थाना सोहरा महू जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश हाल डायमण्ड के पीछे देवास नाका, इन्दौर को पकडा गया तथा चोरी गये फटाखों के सम्बध मे पूछताछ करने पर गोडाऊन से फटाखे के कार्टून चोरी कर सांवेर के मेहमूद नामक व्यक्ति को देना तथा 05 कार्टून डायमण्ड गैरेज के पीछे झोपडी मे छुपाकर रखना बताया जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी गिरजाशंकर की निशादेही पर डायमण्ड गैरेज के पीछे से 05 कार्टून जप्त किये गये तथा सांवेर पहुचकर आरोपी मेहमूद पिता मोहम्मद याकूब पिंजारा (48) निवासी इन्दौर रोड पानी की टंकी के सामने अंगूरी टाकीज पास सांवेर, इन्दौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 31 कार्टून फटाके जप्त किये गये इस प्रकार कुल 12 लाख 78 हजार 725 रुपये कीमत के 36 फटाखे के कार्टून जप्त किये गये ।  
   उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर. डी. कानवा के नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि राकेश चौहान, प्रआर. चन्द्रशेखर पटेल, आर प्रकाश पटेल, आर मुकेश पाठक, आर जयदीपदादौरिया का सराहनीय योगदान रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 45 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 24 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23  अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2016 को 07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 24 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23  अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23  अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23  अक्टूबर  2016 को 01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।