Tuesday, October 25, 2016

पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत चाकू की नोक पर ट्रक चालक से हुई लूट के आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस कर्मचारीगण 20 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत


इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रक चालक से हुई लूट के आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस कर्मचरियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24-25.10.16 की दरम्यानी रात्रि 02.05 बजे कॉलर इन्द्र भान सिंह द्वारा डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल इवेंट को सूचना दी कि, फरियादी के साथ विजयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत चार अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर 70 हजार रूपये लूट कर भाग गये है। तत्काल उक्त घटना की जानकारी इंदौर कंट्रोल रूम नेट व्यूवर एवं वायरलेस पर कार्यरत्‌ पुलिस अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर रात्रि 02.08 बजे वायरलेस पर समस्त गश्त अधिकारियों एफआरव्ही, पीसीआर एवं बीट अधिकारियों को दी गयी एवं संभावित भागने वाले रास्तों पर नाकाबंदी हेतु प्रसारण किया गया। तत्पश्चात लगातार मॉनीटरिंग के फलस्वरूप रात्रि में 03.20 बजे चार में से दो आरोपियों 1. इरफान पिता इम्तियाजमुसंरी (20) निवासी नूरी नगर, इंदौर तथा 2. जावेद पिता अब्दुल गफ्फार खान (19) को मय वाहन एक्टीवा क्र. एमपी-09/एसजी/7134 के पुलिस थाना भंवरकुआ के एफआरव्ही एवं बीट ट्रांसपोर्ट नगर थाना भंवरकुआ के बल द्वारा पकडा गया। जिसमें निम्नानुसार पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है। 

1. एफआरव्ही 19 थाना भंवरकुआ- सउनि आर एस तोमर
2. एफआरव्ही 19 थाना भंवरकुआ- प्रआर राजेन्द्र खारोल
3. बीट ट्रासपोर्ट नगर थाना भंवरकुआ - प्रआर मैथु सिंह
4. बीट ट्रासपोर्ट नगर थाना भंवरकुआ - आर 2540 गेना ंिसह 
5. कंट्रोल रूम वायरलेस ऑपरेटर - प्रआर रेडियो दुर्गाप्रसाद यादव
6. डॉयल 100 एवं कंट्रोल रूम नेटव्यूवर - आर सुरेन्द्र सिंह 
7. डॉयर 100 एवं कंट्रोल रूम नेटव्यूवर - आर अभिलाष
आरोपी जावेद के कब्जे से क्लीनर से लूटे गया एक पर्स जिसमें ड्रायविंग लायसेंस, एटीएम कार्ड, 1200 रूपये नगदी तथा आरोपी इरफान के कब्जे से ड्रायवर का पार्स जिसमें आधार कार्ड ड्रायविंग लायसेंस दो पासपोर्ट साईज के फोटो व 1000 रूपये जप्त किये गये। आरोपियों को पकडकर उनके विरूद्ध पुलिस थाना विजयनगर पर अपराध क्र. 833/16 धारा 392, 397 भादवि का प्रकरणपंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछतांछ करने पर उन्होने अन्य दो आरोपियों 1. मुबारिक पिता मकबूल खान निवासी फू्रट मार्केट राजवाडा तथा 2. अकरम पिता अब्दुल जब्बार खान निवासी तराना के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। जिससे दोनों फरार आरोपियो की तलाश की जा रही। 
  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिये उपर्युक्त पुलिस कर्मचारियों  के उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

पिस्टल एंव जिन्दा कारतूस साहित आरोपी पुलिस थाना लसुडिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी लसुडिया आर. डी. कानवा एवं उनकी टीम को पिस्टल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। 
आज दिनांक 25.10.16 को पुलिस थाना लसुडिया की टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निरंजनपुर गुरुद्वारा के पास एक सरदार जिसने सर पर काला कपडा बांधा हुआ है, पिस्टल लेकर अपराध घटित करने के उद्‌देश्य से घूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी लसुडिया एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये निरंजनपुर गुरुद्वारा के  आसपास तलाश की गयी तथा काला कपडा बांधे एक सरदार दिखा जो पुलिस को देखकर भांगने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा दौडकर काफी मस्कत के बाद घेराबंदी कर  पकडा गया। आरोपी से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेन्द्र सिंह उर्फ राजा उर्फ दरवार सिंह पिता हिन्दू सिंह (45) निवासी 331 निरंजनपुर गुरूद्वारा के पास इन्दौर का होना बताया जिसके पास एक पिस्टल व मैगजीन मे दो जिन्दा कारतूस मिले,लायसेंस ना होने पर आरोपी राजेन्द्र के कब्जे से पिस्टल व कारतूस जप्त किये गये। आरोपी गिरफ्तार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से पिस्टल एवं अन्य अपराध के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।  
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया आर.डी. कानवा के नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि राकेश चौहान, आर 3298 ब्रजेश चौरे व आर 2635 ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है ।

बडी वारदात को अंजाम देने से पूर्व पांचो आरोपी पुलिस थाना चंदननगर की गिरफ्त में एक पिस्टल, एक कट्टा, चाकू-तलवार सहित मोटरसाईकिल जप्त



इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम बनाकर रात्रि में बडी वारदात को अंजाम देने से पूर्व 05 बदमाशों को हथियार व मिर्ची पावडर सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना चंदन नगर स्थित स्कीम नंबर 71 में निवास करने वाले सराफा व्यापारी राजेश नीमा की दुकान में छोटू उर्फ रीतेश पिता महेश जाधव (19) निवासी राजनगर इंदौर काम करता है जिसे पैसे के लेनदेन की पूरी जानकारी रहती थी उसे भलीभांति पता था कि दिन भर में दुकान में करीब 80 लाख से एक करोड़ रूपये इकट्ठे होते है जो शाम होते-होते राजेश नीमा के निवास पर पहुंचा दिये जाते है। राजेश नीमा के निवास से पुनीत नामका लड़का सारे रूपये बैग में भरकर पैदल रोड़ तक जाता है व रोड़ से आटो लेकर राजेन्द्र नगर पहुंचकर बस पकडता है उक्त जानकारी रीतेश के द्वारा अपने साथी लाला उर्फ चंद्रशेखर पिता बाबूलाल परमार (21) निवासी राजनगर इंदौर तथा कृष्णा पिता मुकेश सेंडके (20) निवासी राजनगर इंदौर को दी गई व पुनीत का फोटो भी अपने मोबाईल में रीतेश ने दोनो साथियों को दिखाया कि यही व्यक्ति बैग लेकर जायेगा। फिर लाला उर्फ चंद्रशेखर जो की सागौर (पीथमपुर के पास) में मोबाईल की दुकान पर काम करता है, ने अपने दो साथी रवि वर्मा पिता प्रमोद कुमार (20) निवासी सागौर व संतोष पिता कैलाश चौहान (20) निवासी सागौर को भी योजना में शामिल कर लिया पांचो बदमाशों ने तय किया कि रास्ते में पुनीत की आखों में मिर्ची झोककर उससे बैग लूटना है यदि वह विरोध करते हुये भागता है तो मोटरसाईकिल से उसका पीछा कर पकडेगें यदि बैग नही देता है तो उसे गोली मार देगें। बैग में करीब एक करोड़ रूपये मिलेगें छोटू उर्फ रीतेश द्वारा अपने साथियों को कहा गया कि तुम सभी को दस दस लाख रूपये मिलेगें बाकी रूपये मेरे हिस्से में रहेगें।
उक्त योजना बनाने के उपरांत सभी आरोपियों नेराजेश नीमा के निवास से लेकर राजेन्द्र नगर तिराहे तक की रैकी की व रात्रि में हथियारों व मिर्ची पावडर से लैस होकर घटना को अंजाम देने के लिये बीएसएनएल आफिस के पास अंधेरे में स्कीम नंबर 71 में इकठ्‌ठे हुये पुलिस टीम द्वारा सही समय पर मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त बडी बारदात को अंजाम देने के पहले ही न सिर्फ पूर्ण रूप से विफल कर दिया गया बल्कि सभी पांचो आरोपियों 1. छोटू उर्फ रीतेश पिता महेश जाधव (19) निवासी राजनगर इंदौर 2. लाला उर्फ चंद्रशेखर पिता बाबूलाल परमार (21) निवासी राजनगर 3. कृष्णा पिता मुकेश सेंडके (20) निवासी राजनगर इंदौर 4. रवि वर्मा पिता प्रमोद कुमार (20) निवासी सागौर
5. संतोष पिता कैलाश चौहान (20) निवासी सागौर को गिरफ्तार कर उनके हथियार एक पिस्टल, एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक तलवार, एक लठ्‌ठ तथा मिर्ची पावडर जप्त किये गये। उक्त घटना में आरोपी रवि वर्मा करीब 7 दिन पहले खरीदी हुई अपनी मोटरसाईकिल हीरों डीलक्स बिना नंबर की को भी पुनीत का पीछा करने हेतु लाया था उक्त मोटरसाईकिल को भी जप्त कर लिया गया।
  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. बी एस सिकरवार, उनि. विशाल कुमार यादव, पीएसआई हरेन्द्र यादव ,आर. विक्रम चक्रवर्ती, आर. पवन कैथवास, आर. पंकज सावरिया, आर. आरिफ खान, आर. विरेन्द्र चौधरी, आर. विजेन्द्र बघेल, आर. संजीव की सराहनीय भूमिका रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 25 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24  अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2016 को 10 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 25 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24  अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24  अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतनव 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर  2016 को 10 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2016 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, धन्नड रोड ग्राम चिराखान से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम चिराखान निवासी राजेश उर्फ झमा भील पिता ब्रजलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।