Tuesday, November 1, 2016

अवैध हथियार (चाकू) सहित दो बदमाश, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु एवं त्यौहारों को मद्‌देनजर रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही करते हुए, अवैध हथियार चाकू सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 30.10.16 को दीपावली का त्यौहार होने से बाजार में अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण, थाना प्रभारी मल्हारगंज द्वारा क्षेत्र में माकूल पुलिस व्यवस्था लगाई गयी थी। इस दौरान पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की दो संदिग्ध बदमाश एक काली शर्ट व एक लाल शर्ट पहने, लाल रंग की मोटर सायकलों पर एमजी रोड़ राहुल कलेक्शन केपास खड़े है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी कर दोनों बदमाश 1. सोहेल खान पिता अनवर खान (23) निवासी 445 ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर तथा 2. एजाज खान पिता सईद खान (22) निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया। उक्त पुलिस द्वारा मौके पर आरोपियों के कब्जे से दो चाकू जप्त किये गये है तथा इनकी मोटर सायकले क्रमशः एमपी-09/एमएम-4595 तथा एमपी-09/क्यूपी-1707 भी जप्त की गयी है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 373,374/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को इन आरोपियों के संबंधम में जानकारी मिलीं थी कि, ये दोनों आरोपी, कुखयात बदमाद्गा शाकिर चाचा के गुर्गे होकर, अपराधिक रिकार्ड धारक है, जो कि तस्दीक करने पर यह जानकारी निराधार पायी गयी। पुलिस द्वारा त्वरित व सक्रिय कार्यवाही करते हुए, अपराधियों को किसी अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार शुदा आरोपीयों की बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपीयों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री डी.एस. येवले के नेतृत्व में,प्रआर. 1687 संतोष कुमार सिंह, आर. 773 शैलेन्द्र राजावत तथा आर. 3264 सुनील की सराहनीय भूमिका रही



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 23 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 01 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 14 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

05 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2016 को 02 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर  2016 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनी देवी कालेज ग्राउण्ड परदेशीपुरा से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, राहुल पिता बनवारीलाल मेहरा, आकाश पिता अशोक मुराडे, पवन पिता बाबूलाल मेमरोट, अमानसिंह पिता सरदार सिंह चौहान तथा मो. नसीम पिता मो. मुखतार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 01 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती केमार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 09 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अक्टूबर  2016 को 09 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।