Friday, November 25, 2016

अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला मनचला वी केयर फोर यू की द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 25 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक अश्लील कॉल कर परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरा पूर्व परिचित मित्र संदीपसिंह चौहान मुझे बार-बार मेरे मोबाईल पर अश्लील कॉल कर परेशान कर रहा है। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु वी केयर फोर यू को निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी संदीप सिंह पिता रामसिंह चौहान (24) निवासी 58/3 चांदमारी ईंट का भट्‌टा धार रोड़ जिला अस्पताल के सामने इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी संदीप सिंह वर्तमान में अकाउण्टेंड का कार्य करता है, जो आवेदिका से पूर्व परिचय के आधार पर, उसे परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया है, जिस परआरोपी संदीप के विरूद्ध अप. कं. 665/16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


खण्डवा के अपहरण के प्रकरण का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 25 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा पुलिस थाना किल्लोद जिला खण्डवा के अपहरण के प्रकरण में, फदियादी की पुत्री को दस्तयाब कर, आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
फदियादी गोविंद पिता नानकराम (40) निवासी ग्राम गुरावा थाना किल्लोद तहसील हरसूद जिला खण्डवा द्वारा, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर अपनी फरियाद बताई कि, उसकी नाबालिक पुत्री रानी को गांव का ही अखिलेश पिता रामभरोसे, बहला फुसला कर घर से भगाकर ले गया है, जिस पर पुलिस थाना किल्लोद पर अप. क्रं. 83/16 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है। फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु, वी केयर फोर यू को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी अखिलेश पिता रामभरोसे पिपलोदे (24) निवासी ग्राम गुरावा, हरसूद जिला खण्डवा को मनपंसद कालोनी कालानी नगर इन्दौर सेपकड़ा गया तथा नाबालिक लड़की को भी दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तथा फरियादी की पुत्री रानी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना किल्लोद जिला खण्डवा के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


ट्‌यूबवेल की विघुत मोटर एवं केबल चुराने वाले, तीनों चोर 24 घण्ट के अऩ्दर, चोरी के माल सहित पुलिस थाना हातोद द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत खेत से टयूबवेल की विघुत मोटर व केबल चुराने वाले, तीनों चोरो को 24 घण्टे में चोरी के माल सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनाकं 23.11.16 को फरियादी श्याम सिह पिता रामसिह कलौता निवासी ग्राम रोजड़ी ने पुलिस थाना हातोद आकर रिपोर्ट किया कि दिनाकं 22 एवं 23.1116 की दरम्यानि रात्रि में  उसके खेत मे टयुबबेल मे मोटर डालने के लिये विघुत मोटर कीमती 39800 एवं केबल डोरी 10200 रुपये की खेत मे रखी थी, जिसे दिनाकं 23.11.16 को सुबह  जाकर देखा तो उक्त मोटर  एवं केबल डोरी रखे स्थान पर नही मिली, जिसे कोई अज्ञात चोरचोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हातोद द्वारा अपराध क्रं. 270/16 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि. पी.एल.शर्मा व उनकी टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान मुखबिर सूचना पर से प्रकरण के आरोपियान 1. कमल पिता मांगीलाल चौहान (30) निवासी बड़ी कलमेर, 2. गणेश पिता तुलाराम ओरासी (21) निवासी ग्राम रोजड़ी तथा 3. मलखान सिह पिता भेरूसिह राजपूत (22) निवासी ग्राम रोजड़ी को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर, इन्होने उक्त विघुत मोटर एवं केबल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही से इनके घरों से चोरी गयी टयुबबेल की विघुत मोटर एवं केवल कुल कीमती 50000 रुपये की जप्त की गयी है । पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य प्रकरणो के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी हातोद श्रीपी.एल.शर्मा व उनकी टीम के सउनि. नगेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि सुनेर सिह मौर्य तथा आर. चालक सत्यदेव कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

लूट के तीनो आरोपी, पुलिस थाना सांवरे की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2016- पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.11.16 को श्रीमति गिरजा बाई पति श्यामलाल कुमावत निवासी चन्द्रावतीगंज तहसील सांवेर जिला इंदौर, अपने पुत्र प्रदीप कुमावत के साथ मोटर साईकिल पर बालरिया से भागवत कथा सुनकर अपने घर जा रही थी कि रास्ते में करीब शाम 7:30 बजे राधास्वामी सत्संग के पास एक काले लाल रंग की पल्सर पर तीन व्यक्ति आये और गाड़ी रुकवा कर चाकू से धमकाकर गिरजा बाई की कान की सोने की झुमकी व सोने की चेन तथा एक छोटा बेग जिसमें उनका परिचय पत्र व गाड़ी के कागजात व 200 रुपये थे छीनकर भाग गये। जिस पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा लूट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त बदमाशो को शीघ्र गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सांवेर श्री आर.के. सिंह के नेतृत्व में, थाना प्रभारी सांवेर श्री एस.पी.एस. चौहान की एक टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना से अल्प समय में ही आज दि. 25.11.16 को ग्राम पोटलोद रोड़ चन्द्रावतीगंज से प्रकरण के आरोपी मलखान पिता बाबूलाल (27) निवासी ग्राम कायस्थखेड़ी एवं अनिल पिता रमेशचन्द्र (26) निवासी ग्राम कायस्थखेड़ी को मोटर साईकिल सहित पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर इन्होने अपने साथी गणेश पिता रामरतन भोई (32) निवासी ग्राम कायस्थखेड़ी के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा इनके साथी गणेश पिता रामरतन भोई को भी पकड़ गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से लूटे गये जेवरात सोने की झुमकी, सोने की चेन, पर्स मय कागजात एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल नं. एमपी 09 क्यूएम 9122 बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

            उक्त अज्ञात लूट की घटना का अल्प समय में पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सांवेर श्री एस.पी.एस. चौहान व उनकी टीम के सउनि डी.एल. खन्ना, सउनि के.के. दोहरे, सउनि डी.के. त्रिपाठी, प्रआर. 1409 गोविंद सिंह, प्रआर. 2996 कृष्णकुमार, आर. 3621 रामप्रसाद, आर. 3453 सुजय मिश्रा, आर. 581 मोहसिन कुरेशी तथा आर. 3804 दुर्गेश दुबे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।