Saturday, November 26, 2016

मित्तल दम्पत्ति हत्याकांड में केयर टेकर का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले, कंपनी के संचालक व मैनेजर गिरफ्तार


इन्दौर 26 नवम्बर 2016- दिनांक 05.11.16 को अपोलो डी.बी सिटी में श्री मितत्ल दम्पत्ती के फ्लेट नं. 205 मे लूट करने की नियत से दम्पत्ती की हत्या कर दी गई थी। जिसमे SYZYGY HOSPITALITY AND CARE PVT. LTD. के संचालक संजीव सिन्हा ने, उक्त कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ अबरार खान को मोबाईल पर मैसेज कर अपोलो डी.बी सिटी पर मित्तल जी के यहां एक लडका भेजने को कहा था, जिस पर से अबरार खान ने मनोज को श्रीचन्द मित्तल के फ्लेट नं. 205 अपोलो डी.बी. सिटी मे भेजा था, जो उनके यहां केयर टेकर के रुप मे काम कर रहा था। उस समय अबरार खान व संचालक संजीव सिन्हा द्वारा मनोज का चरित्र सत्यापन नही करवाया गया तथा अपोलो डी.बी सिटी मे केयर टेकर के रुप मे काम करने की जानकारी भी थाने पर नही दी गई थी। उक्त कम्पनी की लापरवाही से अपोलो डी.बी सिटी के फ्लेट नं. 205 मे रहने वाले मित्तल दम्पत्ती की हत्या मनोज द्वारा की गई थी।

नौकर, किरायेदार एवं केयर टेकर की जानकारी पुलिस थाने पर नही देने पर जिलाधीश इन्दौर के आदेश का उल्लंधन किया गया, जिसमे अबरार व संजीव सिन्हा की लापरवाही पाई गई। उक्त लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर आरोपी अबरार खान पिता राजू खान (32) निवासी 89-पी हबीब कालोनी खजराना इन्दौर तथा संचालक संजीव सिन्हा पिता श्री नरेश प्रसाद सिन्हा (31) निवासी 308 एस/बी-1 स्कीम नं. 78 विजय नगर इन्दौर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 869/16 धारा 188,336 भादवि का पंजीबद्ध कर, उक्त दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।



40 लाख की धोखाधडी का आरोपी, नकली नोट भी बना चुका है, देढ़ साल से फरार था, डीडवाना (राजस्थान) की धोखाधडी में धोखाधडी के प्रकरण का दूसरा साथी भी डीडवाना (राजस्थान) से गिरफतार


इन्दौर 26 नवम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना क्राईम ब्रांच के 40 लाख रूपयें की धोखाधडी के प्रकरण में आरोपी गजेन्द्रसिंह शेखावत निवासी डीडवाना राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफतारशुदा आरोपी गजेन्द्र सिंह वर्ष 2002 में नकली नोट बनाने के प्रकरण में थाना डीडवाना जिला नागौर पर गिरफतार हो चुका है जिसके विरूद्व अन्य कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
प्रकरण में पुलिस रिमाण्ड पर लिये गये आरोपी गजेन्द्र सिंह शेखावत से 40 लाख रूपयें की रिकवरी हेतु टीम डीडवाना भेजी गई थी, जहां पर पतारसी करने पर टीम को ज्ञात हुआ कि, आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का होकर एक शातिर अपराधी है। आरोपी गजेन्द्र सिंह पूर्व में नकली नोट बनाने के प्रकरण में गिरफतार हो चुका है साथ ही 1999 एवं 2001 में कॉलेज टाईम में मारपीट के केस में 5-7 दिन जेल में रहा है। 2002 में चोरी के प्रकरण मे तीन वर्ष की सजा होकर न्यायालय से जमानत पर है। 2007 में डीडवाना में 2000 रूपयें के नकली नोट जप्त हुए थे जिसमें कम्प्यूटर प्रिन्टर इत्यादि भी जप्त हुए थे, इस केस में 16-17 लोग थे जिन्होने मिलकर 5.50 लाख रूपयें के नकली नोट छापे थे। आरोपी ने 30 जुलाई 2016 को अजमेर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट करवाया था, जिसमें प्रतिभागियों से प्रतियोगिता में शामिल होने की राशि प्राप्त की जाकर विजेता को ईनाम राशि न देने पर, प्रतिभागियों द्वारा पुलिस कार्यवाही की गई थी। पुलिस कार्यवाही के चलते आरोपी ने विजेता को माह सितम्बर में पुनः प्रविष्ठी देने एवं विजेता घोषित करने का प्रलोभन दिया गया था, जिसमे विजेता को राशि न देने पर अपराध पंजीबद्व कराया गया था। वर्ष 2015 में आरोपी के विरूद्व धोखाधडी का अपराध पंजीबद्व हो चुका है जिसमें आरोपी अभी तक फरार चल रहा है, जिसमें आरोपी ने अपने राजनैतिक संरक्षणों का फायदा उठाकर प्रकरण के पूर्व विवेचक को निलंबित कराया था जिससे आरोपी की गिरफतारी नहीं हो रही थी। आरोपी धोखाधडी की राशि से कई हवाई यात्राओं कर चुका है जिससे लोगोको प्रभावित कर और धोखाधडी करने का आदि रहा है।
आरोपी गजेन्द्रसिंह की अन्य जानकारी प्राप्त करते पाया गया कि उसके द्वारा अपने भाई भानुप्रताप सिंह एवं पिता रघुवीर सिंह के साथ मिलकर श्रीराम फाउण्डेशन के नाम का ट्रस्ट बनाया गया था, जिसका गलत नम्बर उसके लेटर हैड पर उपयोग किया जा रहा था। जिस नम्बर का उपयोग लेटर हेड पर कर उस ट्रस्ट को एन.जी.ओं दिखाकर धोखाधडी कारित की गई थी वह मूलतः कम्प्यूटर जनरेटेड नम्बर था जिस पर डीडवाना निवासी किसी अन्य व्यक्ति एवं महिला के मध्य हुए सौदे को रजिस्टर्ड किया गया था।
आरोपी द्वारा श्रीराम फाउण्डेशन नाम का कोई एन.जी.ओं. पंजीकृत नहीं कराया था बल्कि ट्रस्ट के नाम पर ही एन.जी.ओ. दिखाया जा रहा था एवं इसी एन.जी.ओं में आरोपिया से राशि जमा कराई जाकर रूपयें 40 लाख की धोखाधडी की गई थी। आरोपी गजेन्द्र सिंह द्वारा धोखाधडी से अर्जित राशि तत्काल ही अपने साथीदारों के खातों में आर.टी.जी.एस. एवं एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से ट्रान्सफर कर दी गई थी जिसकी रिकवरी किये जाने हेतु टीम संबंधित स्थानों पर भेजी जावेंगी।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी गजेन्द्र सिंह शेखावत के पंजाब नेशनल बैंक में दिये गये चेक एवं एन.ई.एफ.टी./आर.टी.जी.एस के फार्म की मूल प्रतियां भी जप्त की है तथा आरोपी गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक में धोखाधडी कारित करने हेतु जिस कम्प्यूटर एवं प्रिन्टर से झूठी प्रविष्ठी की गई थी, उस प्रिन्टर को भी जप्त किया गया है।

पुलिस टीम द्वारा इसी प्रकरण में एक अन्य आरोपी हेमसिंह पिता बंजरग सिंह राठौर निवासी डीडवाना को भी गिरफतार किया गया है, जो कि उस एन.जी.ओं का फाउण्डर मेम्बर रहा है। आरोपियों का पुनः दिनांक 2.12.2016 तक का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिसमें आरोपियों से पूछताछ कर, धोखाधडी से अर्जित राशि की रिकवरी की कार्यवाही की जावेगी।

अश्लील कमेंट्‌स करने वाले, चार मनचले, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 26 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को उसकी दुकान पर आते जाते समय अश्लील कमेंट्‌स कर परेशान करने वाले, चार मनचलो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत की आवेदिका ने उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी दुकान अपोलो टॉवर पर है। मेरी दुकान के पास एक रेडिमेड की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी, आते जाते वक्त मुझसे बदतमीजी करते है और साथ ही अश्लील कमेंट्‌स भी करते है, जिसकी शिकायत मैने उस दुकान वाले सुनिल गुप्ता से की तो वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इन लोगो की वजह से मै अपनी दुकान पर भी नही जा पा रही हूं। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु वी केयर फोर यू (अपराध शाखा) को निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपियों- 1. सुनिल गुप्ता पिता हरिशंकर गुप्ता (46) निवासी 14/2 न्यू पलासिया, कृष्णाहरमोनी सोसायटी, इन्दौर, 2. मोनू पिता शंकरलाल जायसवाल (24) निवासी 164 सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर, 3. मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद जामील (18) निवासी 28/2 बांबे बाजार बोहरा गली इन्दौर तथा 4. रोहित पिता महाराजदिन (18) निवासी सोमनाथ की चाल इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों को पकड़कर, पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर इनके विरूद्ध अप. कं. 641/16 धारा 509,506,354,34 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 26 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016  को 14 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 26 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 11संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 60 फिट मैन रोड के किनारे, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम किशनगंज रसिया ढाबे के आगे थाना किशनगंज निवासी फिरोज उर्फ जूली पिता रमजान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 12.40 बजे, ग्राम कोदरिया भगतसिंह चौराहा, बडगौदा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लोधीमोहल्ला कोदरिया निवासी राजू पिता नानकचंद लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गिनीश ढाबे के सामने फोरलाईन, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीथमपुर जिला धार निवासी नरेन्द्र पिता पूनमचंद पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 23.30 बजे, जय भवानी ढाबा के सामने जीवन ज्योति कॉलोनी, बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, जीवन ज्योति कॉलोनी बेटमा निवासी जीवन पिता मुंशी भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।