Tuesday, November 29, 2016

अनावश्यक कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाला, पूर्व परिचित वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 29 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक अश्लीलकॉल व मैसेज कर परेशान करने वाले, पूर्व परिचित युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि, मेरा पूर्व परिचित महेश सोठानी, जिसे में एक वर्ष से जानती हूं, मुझे अब अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है तथा मुझे व मेरे परिचितों को मेरे संबंध में अर्नगल मैसेज भेज रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्त मोबाईल धारक आरोपी महेश पिता जगदीश सोठानी (38) निवासी ग्राम मण्डी रोड़, धामनोद को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी महेश के विरूद्ध अप. कं. 678/16 धारा 507,509, 354-डी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना चंदन नगर के दो शातिर बदमाश, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 29 नवम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र के दो शातिर बदमाश- आसिफ उर्फ राजा पिता अनवर (24) निवासी 14 आर.एस.सादिक मंजिल के पीछे सेक्टर डी स्कीम 71 इंदौर तथा साजिद उर्फ भय्यु पिता मोहम्मद मुन्नू खां (36) निवासी पिंजारा बाखल हाल 12 वी गली चंदन नगर धार रोड़ इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
            पुलिस थाना चंदन नगर के शातिर बदमाश आसिफ उर्फ राजा व साजिद उर्फ भय्यु थानाक्षेत्र के कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे  है। आरोपी आसिफ उर्फ राजा के विरूद्ध पुलिस थाना चंदन नगर पर विभिन्न प्रकार के कुल 10 अपराध तथा आरोपी साजिद उर्फ भय्यु के विरूद्ध 06 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से दोनों आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में दोनों आरोपियों आसिफ उर्फ राजा व साजिद उर्फ भय्यु को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 29.11.16 को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
            उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में, पीएसआई हरेन्द्र सिंह यादव, पीएसआई हरिसिंह सनोडिया, आर 747 अकील , आर अमित, आर .नीरज तथा आर प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।





चाकूबाजी कर, लूट करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश, सभी सातो आरोपी, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 नवम्बर 2016-दिनांक 27.11.16 को रात्रि में पुलिस थाना विजय नगर एवं लसूड़िया क्षेत्र में मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा चाकूबाजी कर, लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल नाकाबंदी हेतु क्षेत्र एवं शहर के सभी थाना क्षेत्रों की चैंकिग व पेट्रोलिंग टीम को निर्देशित किया गया तथा अपराधियों का पता लगाकर, उन्हे गिरफ्तार करने हेतु क्राईम ब्रांच, पुलिस थाना विजय नगर एवं थाना लसूड़िया की एक विशेष टीम को लगाया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटना में एक पीले रंग की टीवीएस अपाचे मोटर सायकल, एक पल्सर मोटर सायकल एवं एक एक्टिवा गाड़ी का बदमाशों द्वारा उपयोग किया जाना ज्ञात हुआ था। टीम द्वारा इस प्रकार की वारदात करने वाले एवं क्षेत्र के पुराने अपराधियों से पूछताछ की तथा इन थाना क्षेत्रो में घटना स्थल के आस-पास एवं चौराहे आदि स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजो को प्राप्त कर,बारिकी से देखा। पुलिस टीम को पीले रंग की अपाचे के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर, इस प्रकार की गाड़ी के रिकार्ड को इन्दौर एवं आसपास के जिले देवास एवं उज्जैन के आरटीओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर, इन्दौर शहर में उक्त पीले रंग की अपाचे गाड़ियो के मालिकों के घर जाकर तस्दीक कर, उनसे पूछताछ की गयी। इस दौरान उक्त प्रकार की एक गाड़ी का धारक, उसके पते पर नहीं मिला, जिसके बारें में पूछताछ करने पर उसका नाम शुभम कुशवाह पता चला। पुलिस टीम को उसके मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी पीले रंग की अपाचे वाले किसी शुभम कुशवाह का नाम सामने आया था। टीम द्वारा उक्त शुभम के बारे में जानकारी एकत्र कर, शुभम कुशवाह निवासी कृष्णबाग कालोनी विजय नगर इन्दौर को पकड़ा गया तथा उससे पूछताछ के आधार पर, उक्त घटना में शामिल उसके अन्य साथियों रवि भदौरिया, जितेन्द्र वर्मा, प्रवेश वर्मा, तुषाल रायपुरिया, अरविंद रघुवंशी तथा विनोद यादव सभी निवासी वेलोसिटी मल्टीप्लेक्स के पीछे खजराना इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से घटना में लूटा गया मश्रुका एवं घटना में प्रयुक्त चाकू व एकअपाचे, एक पल्सर मोटर सायकल तथा एक एक्टिवा गाड़ी बरामद कर ली गयी है। उक्त बदमाशों द्वारा घटना दिनांक को शराब का नशा कर, घटना को अंजाम दिया गया था, जिनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त बदमाशों को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच, पुलिस थाना विजय नगर एव थाना लसूड़िया की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त टीम को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 130 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 29 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

12 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 29 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 नवम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 नवम्बर 2016  को 09 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 नवम्बर 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2016 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, जगन्नाथ धर्मशाला के सामने, कोने पर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शंकरबाग राम मंदिर के पास हेमु नरवरिया का मकान इंदौर निवासी शिवा पिता हरीशंकर साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 29 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन मेंकल दिनांक 28 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 81 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 29 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 नवम्बर 2016 को 16 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।