Thursday, December 1, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना एरोड्रम में बाल मित्र केन्द्र का शुभारंभ



इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस द्वारा उपेक्षित वर्ग एवं अपराधियों तथा स्कूल से वंचित बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्‌देश्य से पुलिस थाना छत्रीपुरा में संचालित बाल मित्र केन्द्र के माध्यम से इन बच्चों के उज्वल भविष्य के लिये किये जा रहे प्रयासो को आगे बढ़ते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम परिसर में एक और बाल मित्र केन्द्र का शुभारंभ आज दिनांक 01.12.16 को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इंदौर श्री पी. नरहरि, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान, इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बी.एस. बिसेन, गणमान्य नागरिकगण, पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं लगभग 50 बच्चे उपस्थित रहे।

इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित उक्त बाल मित्र केन्द्र में उपेक्षित वर्ग एवं क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा आदि से वंचित है तथा किसी अपराधी के परिवार के बच्चों को, समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये, उन्हे सामान्य प्राथमिक एवं तकनीकी शिक्षा दी जावेगी। उक्त केन्द्र पर प्रारंभ में 25 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिन्हे प्रतिदिन 2 घंटे सामान्य ज्ञान, नैतिक शिक्षा, बेसिक अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान एवं अन्य ज्ञानवर्धक बातें, रूचिकर तरीके से बताई जायेगी। समय-समय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा भी इन्हे संबधित विषयों का ज्ञान प्रदाय किया जावेगा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 01 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती वारण्ट, 11 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को 10 गैर जमानती वारण्ट, 11 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को 15.10 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर नर्सरी ढावली नाले के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अजमल पिता भीमा पंवार, भगवान पिता दल्लू चौहान, कैलाश पिता सरदार जाधव तथा बलीराम पिता गुरूमुख चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर, बडला बंगाली सब्जी मण्डी खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 500/1 बडला खजराना निवासी साकिर पिता नाना पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 01 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 73 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, आरोपी के मकान के सामने रोड आवास कॉलोनी, बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आवास कॉलोनी बेटमा निवासी अखिलेश पिता कैलाश बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2016 को 12.30 बजे, अम्मार नगर चौराहा धार रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 366 नटकॉलोनी धार रोड, इंदौर निवासी सुभाष पिता बाबूसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।