Sunday, December 11, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अलसुबह चलाये जा रहे अभियान के तहत पश्चिम क्षेत्र में कार्यवाही से, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों में मचा हड़कंप


इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 11.12.16 के प्रातः 04.00 बजे से 12.00 बजे तक पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व शहर के पश्चिम क्षेत्र में अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

            इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार के साथ नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री जयन्तसिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने तथा क्षेत्र के संबंधित थाना प्रभारी जूनी इन्दौर, भंवरकुआं, रावजीबाजार, छत्रीपुरा, पंढरीनाथ एवं थाना प्रभारी सराफा सहित करीब 150 अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई जिसके कारण थाना क्षेत्रो के बदमाशो, अपराधियों में खौफ का वातावरण निर्मित हो गया। इन्दौर क्षेत्र पश्चिम जोन-1 में कुल 191 बदमाशो जिसमें  09 स्थायी वारण्टी , 13 गिरफतारी वारण्टी भी पकडे गये। इस अभियान में चोरी की नियत से घूम रहे कुछ संदिग्ध भी पकडे गये। पकडे गये बदमाशो में से 32 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई एवं 02 के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की गई। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर कथन, डोजियर भर, नवीन फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी ली जाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।  इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।




क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की ऑनलाईन पहल क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 219 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रयसंबंधी                             05%
यातायात व्यवस्था संबंधी                             05%
एटीएम पासवर्ड जानने संबंधी                          15%
आवारातत्वों की उपस्थिति संबंधी                       20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी                                05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                                     05%
अज्ञात  मोबाईल द्वारा   फोन पर परेशान करने संबंधी     10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी        10%
अन्य                                            25%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी-                                 
वाट्‌सअप से     25%                                        मोबाईल से     50%                        लेंडलाईन से     25%

''प्रमुख सफलताऐं''

·         जम नगर गुजरात से एनआरआई महिला ने दी क्राइम वॉच पर सूचना :-जामनगर से अमेरिकन ब्रिटिश नागरिक महिला ने क्राईम वॉच पर सूचना कि मेरे घर के सामने एक छोटी बच्ची के साथ उसके माता'-पिता बुरी तरह से मारपीट करते हैं आपकार्यवाही करें। सूचना पर मदद पहुंचाई गई ।

·         होशंगाबाद से महिला ने की पार्षद प्रतिनिधि की शिकायत :- महिला ने बताया कि मैं होशंगाबाद में रहती हूं मेरे साथ क्षेत्र के एक पार्षद ने छेडछाड की है मैं उस पर कार्यवाही करवाना चाहती हूं। आप मेरी मदद करें सूचना पर महिला को मदद पहुंचाई गई ।

·         सिहोर निवासी के साथ हुई खजराना में ठगी :-सूचनाकर्ता ने सिहोर से दी सूचना कि मैंने खजराना निवासी युवक को काम के लिये दो लाख रूपये दिये थे जो मेरे रूपये लेकर भाग गया है उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, आप मदद करें सूचना पर जॉच की जा रही है ।

·         अवैध रूप से खाते में जमा कराये गये रूपये :-सूचनाकर्ता ने बताया कि एक खाते में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में रूपये जमा कराये जा रहे हैं आप कार्यवाही करें सूचना पर सूचना की जांच की जा रही है ।
·         बस स्टॉप पर आवारा लडके कर रहे थे स्कूल की छात्राओं से छेडछाड - सुखलिया सॉची पाइंट के पास बने बस स्टैण्ड पर स्कूल की छात्रायें बस के लिये खडी होती हैं जहॉ पर अवारा लडके आकर लडकियों के साथ छेडछाड व कमेंट करते हैं सूचना पर तत्काल थाना हीरानगर द्वारा कार्यवाही कीगई।

·         कई दिनों से खडी थी अज्ञात कार सूचनाकर्ता के घर के सामने :-सूचनाकर्ता ने बताया कि मै उषानगर में रहती हू मेरे घर के सामने कई दिनों से एक अज्ञात कार खडी है शायद चोरी की हो सकती है। सूचनापर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         पति कर रहा था पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट :-जनता कॉलोनी से महिला ने दी सूचना मेरे पडोस में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह से मार-पीट कर रहा है आप जल्दी मदद पहुचायें। सूचना पर तत्काल थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         युवती के साथ मित्र ने की ठगी क्राइम वॉच द्वारा की कार्यवाही तो किया धन्यवाद :- युवती से उसके मित्र ने दोस्ती के नाम पर की रूपयों की ठगी क्राइम वॉच द्वारा कार्यवाही करते हुये युवती को वापस दिलवायी गयी ठगी की रकम तो किया क्राइम वॉच को धन्यवाद ।

·         एमबीबीएस कॉलेज में सत्र 2017 में एडमिशन दिलाने की सूचना आई क्रॉइम वॉच पर :-सूचनाकर्ता ने बताया कि मुझसे एक व्यक्ति ने एमबीबीएस सत्र 2017 में मेरे बेटे को एडमिशन दिलाने के लिये संपर्क किया है सूचना की जॉच की जा रही है ।
 
·         शराबी मचा रहा था बीच सडक में उत्पाद :-राहगीर ने दी सूचनाआरएनटी मार्ग पर एक शराबी नशे की हालत में उत्पात मचा रहा है जिससे ट्राफिक जाम हो रहा है कार्यवाही करें। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुयें शराबी को हटवाकर जाम खुलवाया गया ।

·         मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें :-मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 31 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।

·         आवारातत्व :-  1.नेहरू नगरगली न. 10  में आवारा लडकों द्वारा शोर शराबा करने की सूचना पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा कार्यवाही की गई।
2. थानामल्हारगंज क्षेत्र में कुछ हुडदंगियों द्वारा शराब पीकर हंगामा मचाने वालों की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर तत्काल थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई।
3. मालवा मिल सब्जीमण्डी के पास में आवारा तत्वों के खडे होने की सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा द्वारा कार्यवाही की गई।
4.खजराना रोड पर लिटिल फ्‌लावर स्कूल के सामने कुछ आवारा लडके खडे होने की सूचना पर थाना खजराना द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई ।

·         देर रात तक डीजे बनजे संबंधी सूचना :-देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने केलिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

·         सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रायड एप्लीकेशन पर दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता लेर हे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।

·         एटीएम फ्रॉडः- कईसूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटाबेस मे सर्च पर डालें।

·         यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाएं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।


·         क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 05 दर्जन से अधिकआरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 11 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 29 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारण्ट, 14 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को 05 गैर जमानती वारण्ट, 14 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 4 बीसीएम हाईट्‌स के पीछे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, कबूतर खाना नंदलालपुरा निवासी इमरान उर्फ जग्गु पिता आबिद खान तथा फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा निवासी आशीष पिता दिलीप पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 440 रूपये कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कलदिनांक 10 दिसम्बर 2016 को 00.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, छोटी भमोरी अनूप टॉकीज के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 331 छोटी भमोरी निवासी विकाश पिता मनोहर गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 11 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 66 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को 09 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 76 डी नगीन नगर के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले दिनेश पिता रंजीत पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 पेटी तथा 46 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कीमती पेट्रोल पंप तथा नाके वाला रोड देशी कलाली के सामने धार रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 121 डी राजनगर निवासी विजय उर्फ काला पिता उदयराम श्रीवास तथा गीतानगर धार रोड इंदौर निवासी मोह वसीम पिता मोह. यासीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके के कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को 22.10 बजे, राऊ गोल चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ढेकलवाणी झाबुआ निवाीस पप्पू उर्फ भंवरलाल पिता बाबूलाल डामोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से तलवार जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।