Sunday, December 18, 2016

क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये''



इन्दौर 18 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की ऑनलाइन पहल क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 223 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी                            05%
यातायात व्यवस्था संबंधी                             05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी                           15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी                      20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी                                05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                                                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी            10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी                  10%
अन्य                                            25%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी, फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌सएप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी -                                 
वाट्‌सअप से     25%                                        मोबाईल से     50%                        लेंडलाईन से    25%

''प्रमुख सफलताऐं''

·         ट्रेवल एजेंट ने विदेश ट्रिप के नाम पर की लाखों की धोखाधडी :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मैंने इंदौर के ट्रेवल एजेंट से विदेश की ट्रिप करवाई थी जिसका पेमेंट भी कर दिया अब ट्रेवलएजेंट ऑफिस बंद कर भाग गया है आप कार्यवाही करें। सूचना पर जॉच की जा रही है ।

·         मल्टी में रहवासी हो रहे थे लडको से परेशान, सूचना दी क्राइम वॉच को :- विजयनगर स्थित एक मल्टी में रहने वाले वृद्धजन ने दी सूचना हमारी मल्टी में एक फ्लैट में कॉलेज के कुछ लडके रहते हैं जो देर रात तक धमाचौकडी करते हैं जिससे हम मल्टी वाले कई दिनों से परेशान हैं आप कार्यवाही करें। सूचना पर तत्काल थाना विजयनगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
·         पडोस में रहने वाले छोटे बच्चे ने दी घरेलू हिंसा की सूचना क्राइम वॉच पर :- तिलक नगर स्थित छोटे बच्चे ने क्राइम वॉच पर सूचना दी कि हमारे पडोस में रहने वाले अंकल आंटी के साथ बहुत मार-पीट कर रहे हैं आप जल्दी आकर अंटी को बचा लो। सूचना पर तत्काल थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         युवक दे रहा था युवती को फोटो वायरल करने की धमकी सूचना आई क्राइम वॉच पर :- युवती ने बताया कि मेरी मित्रता कुछ समय पहले एक लडके के साथ थी जिसकेपास मेरे कुछ फोटो भी हैं अब वो मुझे अकेले में मिलने के लिये बुला रहा है नहीं जाने पर मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई ।

·         मकान मालिक ने जप्त किया महिला का सामान :- महिला ने दी सूचना कि मेरे मकान मालिक ने मेरा सामान जप्त कर लिया है, मुझे दो माह से सैलरी नही मिली है जिससे मैं किराया नहीं दे पा रही हू सैलरी मिलते ही किराया दे दूगी आप मेरा सामान छुडवा दें ।

·         भाई ने लगाई बहन को अनचाहे फोन कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाने की गुहार :- युवक ने दी सूचना मेरी छोटी बहन को कई दिनों से एक लडका व्हाट्‌सअप पर मैसेज और कॉल करके परेशान कर रहा है जिससे डरकर मेरी बहन ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है, आप मदद करें। सूचना पर तत्काल अज्ञात युवक पर कार्यवाही की गई ।

·         देर रात हनुमान मंदिर में डाल देते थे असामाजिक तत्व अपना डेरा :- सूचनाकर्ता ने बताया कि पालदा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में देर रात को क्षेत्र के ही असामाजिक तत्व अपना डेरा डाल लेते हैं शराब खोरी और जुआ सट्‌टा खेलते हैं। सूचना पर थाना भंवरकुआ द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         जुआ एवं सट्‌टा :- आजादनगर कब्रिस्तानमें देर रात जुंआ चलने की सूचना पर थाना आजादनगर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दो लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

·         मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें :- 1- मोबाइल फोन पर परेशान करने के संबंध में 29 शिकायतते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
2-छत्रीपुरा निवासी युवती को बार-बार फोन पर परेशान करने की, युवती की शिकायत पर युवक को पकड कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया।
3-बाणगंगा निवासी युवती को बार-बार फोन पर परेशान करने की, युवती की शिकायत पर युवक को पकड कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।

·         आवारातत्व :- 
1 . मनोरमागंज में आवारा तत्वों के खडे रहने की सूचना पर तत्काल थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही की गई।
2. रामानंद में कुछ आवरातत्वों के हंगामा करने की सूचना पर तत्काल थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई।
3. तीन इमली पुल के नीचे आवारातत्व बैठकर  पीते है शराब  सूचना पर थाना भंवरकुआ पर की गई कार्यवाही।
4.जनता क्वार्टर के पास आवारा तत्वों के खडे रहने की सूचना पर तत्काल परदेद्गाीपुराद्वारा कार्यवाही की गई ।

·         देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

·         सिटीजन कॉप :-  सिटीजन कॉप एनड्रायड एप्लीकेशन पर दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्राईम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।

·         एटीएम फ्राडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश् की जा रही है। सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च पर डालें।

·         यातायात :- यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वाराप्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।


·         क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 05 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गयी काम्बिंग गश्त के दौरान, 460 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 1718.12.16 की दरम्यानी रात्रि में शहर में काम्बिंग गश्त की गयी। इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 460 आरोपियो को पकड़ा गया, जिसमे-

            इन्दौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस द्वारा 14 स्थायी व 13 गिरफ्तारी वारंटियों, क्षेत्र के 10 गुंडो, लूट के-50, नकबजनी के-65, चोरी के-47, वाहन चोरी के-36, चेन स्नेचिंग के 29 पूर्व अपराधियों व 2 हिस्ट्रीशीटर एवं 33 असामाजिक तत्वों सहित कुल 266 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए, इन अपराधियों सेडोजियर फार्म भरवायें गये।


इसी प्रकार इन्दौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस द्वारा 13 स्थायी व 26 गिरफ्तारी वारंटियों, क्षेत्र के 26 गुंडो, लूट के-15, नकबजनी के-29, चोरी के-30, वाहन चोरी के-04, चेन स्नेचिंग के 31 पूर्व अपराधियों व 20 हिस्ट्रीशीटर एवं 11 असामाजिक तत्वों सहित कुल 194 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए, इन अपराधियों से डोजियर फार्म भरवायें गये।