Sunday, January 15, 2017

तनाव मुक्ति एवं व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु कार्यशाला


                                            


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इंदौर श्री मनीष अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 15 जनवरी 2017 को तनाव मुक्ति एवं व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु एक कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में शहर एवं देहात के 25 पुलिस थानों से प्रधान आरक्षक सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, परिवार के साथ समय व्यतीत करने, समय पर भोजन करने, नमक एवं शक्कर कम खाने तथा तली हुई चीजें नहीं खाने के फायदे बताते हुए, प्रधान आरक्षकों को स्फूर्तिवान एवं ऊर्जावान बने रहने के गुण सिखाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा कम समय में अधिक कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने हेतु टाईम मैनेजमेंट कीे टिप्स भी दी गयी। 
प्रशिक्षणार्थियों को थाना प्रभारी जूनी इंदौर पवन सिंघल, उप निरीक्षक रूप सिंह पाल, एवं सेवा निवृत्त उप निरीक्षक के0डी0 मिश्रा द्वारा भी सम्बोधित किया । 
पुलिस बल की कमी के चलते यह सम्भव नहीं है कि थाने के समस्त स्टाफको एक साथ प्रशिक्षण दिया जाए। इसलिए प्रत्येक थाने से एक प्रधान आरक्षक को सप्ताह में एक बार यह प्रशिक्षण दिया जावेगा। कायशाला प्रति रविवार आयोजित की जावेगी जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा ।


No comments:

Post a Comment