Saturday, January 7, 2017

बैंकिग फ्रॉड रोकने के लिये, इन्दौर पुलिस व आईसीआईसीआई बैंक का एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-आज दिनांक 07.01.2017 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एवं इन्दौर पुलिस द्वारा लोगों के साथ होने वाले बैंकिग फ्रॉड रोकने के लिये ^^ Banking frauds -Prevantion, Detection & Investigation”  विषय पर, ज़ोन स्तरिय एक दिवसीय सेमिनार का आयोजित किया गया। उक्त सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारीगण तथा इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलो से अति. पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के 85 पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
            उक्त सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारियों द्वारा बैंकों की कार्यप्रणाली एवं विभिन्न प्रकार के वित्तिय फ्रॉड के बारे में बताते हुए, लोगों से लेन-देन व बैकिंग कार्यप्रणाली के दौरान इनके साथ किये जाने वाले वित्तिय फ्रॉड पर बैंकों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। फाइनेंशियल मार्केट क्राईम में पुलिस की भूमिका व उसकी कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, सेबी, एस.सी.आर.ए. अधिनियम के प्रावधानों एवं उनके अनुपालन के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी वित्तिय फ्रॉड व अपराध में किस प्रकार विवेचना व कार्यवाही कर, इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया जाये, इसकी बारिकियों को समझा।


No comments:

Post a Comment