Monday, January 16, 2017

धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार इनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, एक जिलाबदर बदमाश भी, जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने पर, क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया



इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा अपराधों में फरार चल रहे, बदमाशो की शीघ्र धरपकड़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर को फरार बदमाशो की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था। इस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्र में दो साल पूर्व में हुई एक धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी दिलीप सिंह पिता समंदर सिंह गोयल निवासी पिगडम्बर इंदौर को गिरफ्तार किया है। थाना किशनगंज में दिनांक-25.3.2015 को आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक-128/15 धारा 420,467,468,471,34 भादवि का प्रकरण पंजिबध्द किया गया था जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। फरार आरोपी दिलीप सिंह गोयल की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर द्वारा दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

इसी प्रकार थाना आजाद नगर क्षेत्र के बदमाश सुनील उर्फ सुन्ना सिसोदिया पिता रामचंद्र निवासी इंदिरा एकता नगर इंदौर को कलेक्टर इंदौर द्वारा दिनांक 03.10.16 से छह माह के लिए जिला इंदौर एवं उसके सरहदी जिलो से बाहर जाने के लिए जिलाबदर किया गया था, जिसकी अवधि दिनांक 04.04.2017 तक थी। परंतु आरोपी सुनील सिसोदिया उपरोक्त आदेश का उल्लंघन कर इंदौर शहर में ही चंदननगर क्षेत्र में उक्त जिलाबदर की अवधि में घूम रहा है, ऐसी सूचना क्राइम ब्रांच को प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के आधार पर, क्राईम ब्राचं की टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी सुनील सिसोदिया के खिलाफ थाना कनाड़िया, संयोगितागंज, आजादनगर तथा पलासिया में कुल 28 आपराधिक मामले पंजीबद्ध है इसके अलावा बदमाश पूर्व में भी दो बार जिलाबदर किया जा चुका है। उपपुलिस महानिरीक्षकशहर इंदौर द्वारा इस कार्यवाही पर क्राइम ब्रांच की टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।



No comments:

Post a Comment