Sunday, January 15, 2017

चोऱ गिरोह लाखो के माल साहित पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- फरियादी अर्जुन सेवानी, सेवानी ट्रेडर्स ने पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 23.12.2016 को फरियादी ने 32 बोरी- 16 क्विंटल बादाम, 250 किलो सुपारी, 08 बोरी खैरची सामान लोडिंग रिक्शा चालक राजू यादव से उसके लोडिंग रिक्शा से लोहामण्डी ट्रांसपोर्ट पर ले जाने को दिया गया था परन्तु फरियादी अर्जुन सेवानी को पता चला कि माल ट्रांसपोर्ट से पार्टीयों के पास नही पहुचा तथा लोडिंग रिक्शा चालक राजू यादव लगभग 15 लाख रूपये का उक्त सामान लेकर फरार हो गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली अपराध क्र. 03/2017 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
      पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री बिट्टू सहगल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमति प्रभा चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली सी.बी.एस चडार एवं उनकी टीम को उक्त आरोपी को पकडने हेतु लगाया गया। 
       थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली सी.बी.एस चडार एवं उनकी टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की राजू यादव अपने अन्य साथियों के साथ उक्त चुराये गये माल की अफरा तफरी करने वाला है। जिससे टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी 1. राजू यादव पिता ननकू यादव (39) निवासी 232, कबीटखेडी इन्दौर को तथा अन्य साथी 2. राजू सरोज पिता जोखू प्रसाद सरोज (36) निवासी 250 भागीरथपुरा इन्दौर 3. लालता प्रसाद उर्फ लालू पिता अमृतलाल सैन (22) निवासी ग्रांम झाडपा थाना रहटगांव जिला हरदा हाल 224 भगतसिंह नगर बाणगंगा इन्दौर 4. दीपक जैसवाल पिता जय किशन जैसवाल (21) निवासी 29 सियागंज किराना गली इन्दौर 5. नितीन ताठे पिता पाण्डुरंग ताठे (32) निवासी 276 शिवाजी नगर इन्दौर को पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से उक्त प्रकरण में गया 22 बोरी बादाम, तीन बोरी सुपारी, 02 बोरी खैरची सामान कीमती लगभग 8,00,000/- (आठ लाख रूपये) का बरामद किया गया। 
         उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली सी.बी.एस चडार एवं उनकी टीम के सउनि महेश सिह चौहान, आर राहुल सिंह , आर विक्रम सिंह तथा आर 1539 राहुल पटेल कीसराहनीय भूमिका रही है।




No comments:

Post a Comment