Thursday, February 23, 2017

10 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे सहित आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2017- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के देखरेख में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 10 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे सहित आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                 थाना प्रभारी चंदन नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि, स्कीम 71बी.एस.एन.एल. ऑफिस के पास एक व्यक्ति अपने पास लोहे के डब्बे में अवैध रूप से गांजा रखे हुए है, जो कही जाने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी किशोर पिता गंगाराम गोस्वामी निवासी ग्राम धन्नड़ काकड़ थाना बेटमा को पकड़ा गया व उसके कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा किमती 1,25,000/-रूपये का जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री  योगेश सिंह तोमर, उनि. बी.एस. सिकरवार, उनि. वाय.एस. रघुवंशी, उनि. हरिसिंह सनोडिया, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सांवरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment