Sunday, February 12, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 155 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 12 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 23 गैर जमानती वारण्ट, 20 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं रहने वाले गोलू पिता दयाराम नागवंशी तथा गोलू कापसे पिता दौलतराम कापसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर भानगढ़ रोड़ ट्रेचिंग ग्राउण्ड के पास़, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी नितिन पिता अशोक सेनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 21.45 बजें, मुराई मोहल्ला छावनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, 47/8 मुराई मोहल्ल निवासी भूरीबाई पति स्व. प्रेमराज सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 19.00 बजें, चमार मोहल्ला खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी श्यामू बाई पति रामचद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 20.25 बजें, कबीट मोहल्ला रूस्तम का बगीचा कोरी धर्मशाला के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 234 रूस्तक का बगीचा इंदौर निवासी शिवा पिता महेश चोरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैधजहरीली शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेण्ड मूसाखेड़ी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 41/1 पावर हाउस गोप पहलवान के मंदिर के पास आजाद नगर इंदौर निवासी राकेश पिता जगदीश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की गयी। 
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 15.10 बजे, जलाराम मंदिर के पास स्नहेलतागंज, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 109 कालिंदी गोल्ड सांवेर रोड़ इंदौर निवासी कुणाल पिता विजय कंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 12 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 34 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाग मोहल्ला रोड़ किनारे गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं रहने वाले ईश्वर पिता नाथूलाल माली, संजू उर्फ संजय पिता मदनलाल चौधरी तथा राजा उर्फ राजेश पिता रूग्नाथ चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चौक सोनवाई रोड़ रंगवासा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाली भगवंती बाई पति हरिरामको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानाक्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 14.30 बजे, ग्राम पुवाडला हाप्पा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले दिनेश पिता सेवाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment