Friday, February 17, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 17 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती,12 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 02 गैर जमानती वारण्ट, 12 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली रामदेव बाबा मंदिर के पास रोड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें लालगली परदेशीपुरा निवासी जावेद उर्फ जानटी पिता दीन मोहम्मद तथा लालगली परदेशीपुरा निवासी सुशील जायसवाल पिता मनोहरलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 13.00 बजे, गुरूकुल अकेदमी के सामने जगजीवनराम नगर, इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधि में लिप्त मिले जगजीवन नगर निवासी शेखर धन्नरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 17 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

10 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 10 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 14.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैरू मंदिर धारनाका पेशाब घर के पास, महू, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें भागीरथ कॉलोनी धारनाका महू निवासी गोलू उर्फ रवि पिता मुन्नालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध गांजा साहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर मुण्डला फांटा सनावदिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवगुराडिया निवासी अशोक उर्फ असुडी पिता चिमन गिरी तथा रामपुरा, उदयपुरा, देवास निवासी हुकुम पिता औंकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार रूपये कीमत का 04 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पीछे तकीपुरा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तकीपुरा निवासी सत्यनारायण पिता अंतर सिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 23.10 बजे, 95बी प्रजापत नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 95-बी प्रजापत नगर निवासीअशोक पिता खिल्लन पाल पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 01.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी पार्क चौराहा के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल गांधी नगर निवासी चंदन उर्फ सेंडल पिता संतोष दामके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, एबी रोड चौराहा राऊ, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रंगवासा राऊ निवासी सूरज पिता शंकरलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment