Friday, February 17, 2017

लूटपाट करने के इरादे से एकत्रित हुए चारों बदमाश, पुलिस थाना राऊ द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटर सायकल सहित, एक देशी कट्‌टा, दो चाकू व एक सब्बल बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवही करते हुए, पुलिस थाना राऊ द्वारा लूटपाट करने के इरादे से एकत्रित हुए, चार बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
               पुलिस थाना राऊ की टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिलीं कि रामरहीम कालोनी राऊ में ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश चोरी और लूटपाट करने के लिये एकत्रित हुये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस थाना राऊ की टीम व पीसीआर-5 द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर चार बदमाशों- 1. करण गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता (21) निवासी घोडा डोगरी बंजरंग कालोनी वार्ड-4 थाना रानीपुरा जिलाबैतूल, 2. भावसिंह पिता नत्थु सेन (25) निवासी चकेरी पोस्ट ललोई थाना बांदरी तह. मालथोन जिला सागर, 3. शहजाद पिता भुरे खां (21) निवासी चकेरी पोस्ट ललोई थाना बांदरी तह. मालथोन जिला सागर तथा 4. शाहिद पिता शहीद खान (19) निवासी चकेरी पोस्ट ललोई थाना बांदरी तह. मालथोन जिला सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपीयों की तलाशी लेने इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो चाकू, एक लौहे की सब्बल, एक गिलोल व कांच की बीस गोटियां तथा एक डिस्कवर मोटर सायकिल जिसके नंबर एमपी-09/एन.व्हाय.-8322 बरामद कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर, प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपीयों से डिस्कवर मोटर सायकिल व अन्य अपराधों के संबंध में पुछताछ की गयी, तो उक्त मोटर सायकिल क्रं. एमपी-09/एन.व्हाय.-8322 भरत बाहेती निवासी 268 के.एन.महात्मा गांधी मार्ग इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ड होकर, पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्र से चोरी होना पायी गयी। जिस पर पुलिस थाना हीरा नगर पर अपराध क्रमांक 445/16 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय पेश किया गया है,जहां से उन्हे जेल भेजा गया है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसोदिया के नेतृत्व में सउनि राजेन्द्रसिंह नायक, आर.2220 नाहरसिंह, आर. 2653 धर्मेन्द्र ओझा, पीसीआर-5 के प्रआर 2230 अंबाराम, आर 2421 विश्वेन्द्र सिंग तथा आर 503 राजू रावत का सराहनीय योगदान रहा ।


 
 

No comments:

Post a Comment