Wednesday, February 15, 2017

अवैध गांजे के सौदागर, चार किलों गांजे के साथ, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा क्राईम ब्राँच इदौर को निर्देशित किया गया है। क्राईम ब्राँच द्वारा उक्त अवैध कारोबार के विरूद्ध मुहिम चलाते हुए, टीम ने दूसरे जिला से शहर मे हो रही गाँजेकी तस्करी में असूचना संकलन के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
  इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर, ग्राम देवगुराडिया में क्राईंम ब्राँच की टीम ने थाना खुडैल की पुलिस टीम से समन्वय स्थापित कर एक एक्टिवा गाडी से इंदौर लाई जा रही चार किलो गांजे की खेप को पकडा। यह गांजा अशोक गिरी निवासी देवगुराडिया तथा हुकुम सिंह निवासी ग्राम रामपुरा जिला देवास द्वारा इंदौर मे बेचने के लिये लाया जा रहा था। दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर, उनसे उक्त गांजा तथा एक्टिवा गाडी जप्त कर पुलिस थाना खुडैल द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी अशोक गिरी थाना खुडै़ल का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध पूर्व मे भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, क्राईम ब्राचं इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment