Monday, February 27, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 27.02.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री श्री आशुतोष दुबे, प्रोफेसर एवं हेड डिपार्टमेंट अंग्रेजी, माता जीजाबाई शासकीय गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, मोतीतबेला इंदौर के साथ संवाद किया गया। श्री आशुतोष दुबे, अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी अवार्ड़, रजा पुरूस्कार, केदार सम्मान, वागीश्वरी पुरूस्कार से सम्मानित हैं, जिनके द्वारा हिन्दी संस्करण में ''चोर दरवाजे से (1996), असंभव सारांश (2002), यकीन की आयते (2008) तथा विदा लेना बाकी राहे (2016)''  जैसी पुस्तके लेख की गयी हैं ।

श्री आशुतोष दुबेके साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01.       महिलाओं से जुडे़ अपराधों के संबंध में जागरूकता को लेकर इंदौर पुलिस एवं विश्वविद्यालय द्वारा एक सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जावे, जिसमें ट्राफिक अवेयरनेस एवं महिला सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया जा सकें।

02.         महिला पुलिसकर्मी एवं कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को साथ लेकर एक सेल्फ डिफेन्स कैम्प संचालित किया जावे ।

03.      कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों द्वारा दो पहिया वाहनों के द्वारा हार्स रायडिंग स्टंट एवं कलाबाजी जैसी घटनाओं पर रोकथाम हेतु छात्रों के साथ संवाद के माध्यम से यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जावे ।

इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री आशुतोष दुबें के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री दुबे का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभारी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, माह मार्च 2017 में छात्राओं एवं महिला पुलिसकर्मियों का एक साथ सेल्फ डिफेंस समर कोर्स, इंदौर पुलिस द्वारा संचालित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।




No comments:

Post a Comment