Friday, February 24, 2017

अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन को दिये जायेगें सिल्वर कार्ड


इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा नगर सुरक्षा समिति और सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के लिए सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है। नगर सुरक्षा समिति के प्रवक्ता अमरजीत िसह सूदन ने बताया कि नगर सुरक्षा समिति द्वारा नये सदस्यों को जोडने का एवं पुराने सदस्यों की सदस्यता को नवीनीकरण करने का अभियान चलाया जा रहा है।
                नगर सुरक्षा समिति एवं सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत से जुडने के लिये युवा एवं सीनियर सिटिजन को प्रेरित किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के लिये तत्काल सदस्य बन सकता है जिसके लिये दो फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर डीआईजी ऑफिस परिसर, रानी सराय स्थित नगर सुरक्षा समिति कार्यालय में दोपहर 11 बजे से 01 बजे के मध्य नामांकन करा सकते है। सदस्यता प्राप्त करने वाले सीनियर सिटीजन को शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी एवं जो सीनियर सिटीजन अकेले रहते है उनसे समय-समय पर उस क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मिलेगें एवं उनके बिजली बिल, टेलीफोन बिल भरने व अन्य समस्याओं का निराकरण करने के यथासंभव प्रयास किये जावेगे। नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल श्री प्रशांत चौबे भी समय-समय पर सीनियर सिटीजन से मुलाकात करेगें एवं जानकारी लेगें।



No comments:

Post a Comment