Monday, February 6, 2017

पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत नगर सुरक्षा समिति सदस्यों साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत श्री वैष्णव बाल मंदिर स्कूल राजमोहल्ला इन्दौर में आज दिनांक 06.02.17 को, पुलिस द्वारा क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार,, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरूकरण सिंह, नगर सुरक्षा समिति के एसपी संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, पुलिस थाना छत्रीपुरा, सराफा, पंढरीनाथ, रावजी बाजार, जूनी इन्दौर, भंवरकुआं के थाना प्रभारीगण एवं इन थानों के नगर सुरक्षा समिति के संयोजक तथा क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण सम्मिलित हुए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित सदस्यों से चर्चा करते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नगर सुरक्षा समिति एवं पुलिस बेहतर तालमेल स्थापित कर, आम जनता की सुविधाओं एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किस प्रकार कर सकती है बताया गया। नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधिकारियों द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि, वे किस प्रकार पुलिस के सहयोगी होकर, पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण जनसहयोग दे सकते है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सदस्यों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना व उनके निराकरण के लिये आवश्यक कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम का संचालन नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरूकरण सिंह द्वारा किया गया तथा आभार थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री सुनिल शैजवार द्वारा किया गया।




No comments:

Post a Comment