Saturday, February 18, 2017

बेटमा पुलिस द्वारा शिफ्ट डिजायर कार  से अवैध शराब एवं बकरा चोरी कर परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार

इंदौर दिनांक 18 फरवरी 2017 -  इन्दौर शहर मे हो रही अवैध शराब परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वारा दो आरोपियों को  अवैध शराब एवं बकरा चोरीकर परिवहन करने पर दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर   महू नीमच रोड घाटा बिल्लोद  निर्माणाधीन पुल के पास से एक शिफ्ट डिजायर कार क्र. MP09 CJ 3967 में दो प्लास्टिक की केनो मे भरी 70 लीटर कच्ची देशी शऱाब ले जाते तथा कार में एक बकरा चोरीकर, ले जाते मिलने पर 1 शहजाद पिता चांद खां निवासी  घाटाबिल्लोद  2- हमीद शेख पिता अब्दुल  मोहम्मद नि, गली न.10 चंदननगर 3- दिनेश लोधी पिता प्रेमसिह लोधी नि. डाक्टर कालोनी खजराना को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बकरा घाटाबिल्लोद लेबड के बीच रोड किनारे से चुराकर लाना बताया एवं शराब को पीथमपुर मजदूर एरिया मे बेचने हेतु ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से उक्त कार ,अवैध शऱाब व बकरा जप्त किया गया । कार चालक शहजाद पिता चांद खां के विरुद्ध पुलिस थाना बेटमा एवं थाना हातोद में अन्य प्रकरण पंजीवद्ध है।

No comments:

Post a Comment