Sunday, February 26, 2017

सराफा व्यापारियों का सोना लेकर भागे बंगाली कारीगर के प्रकरण में, इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे है शेष माल की बरामदगी के प्रयास



इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशन में क्राईम ब्रांच द्वारा दिनांक 25.02.17 को थाना सराफा के अप.क्रं. 105/11 धारा 406 भादवि में आरोपी मुजम्मिल उर्फ बादद्गााह पिता अब्दुल हक उम्र 52 साल नि. 54,55 सुभाष मार्ग इंदौर स्थाई पश्चिम बंगाल का इंदौर गिरफ्तार किया हैं, जो सराफा के व्यापारी घनशयाम व अन्य सराफा व्यापारीयो का लगभग तीन किलो सोना योजना वद्ध तरीके से लेकर फरार हो गया था। गिरफ्तारी पर आरोपी बादशाह ने अपने भांजे शेख माबूद पिता शेख तालिब अली मंडल नि. 60 बौहरा बाजार इंदौर को सोना देना बताया था। इस पर विवेचना के दौरान करीब 1270 ग्राम सोना उक्त दोनो से बरामद किया गया हैं। शेष सोना बरामदगी के लिये दोनो आरोपीयो से पुछताछ की गई। तो आरोपी शेख माबूद ने घटना के बाद दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को बौहरा बाजार में भूखंड क्रमांक 38 पर निर्मित प्रेम प्लाजा के द्वतीय मंजील पर फ्लेट क्रमांक 210 को 52,50,000/- में क्रय किया हैं तथा अपना मकान 60 बौहरा बाजार जो कि पूर्व में क्रय किया गया था घटना के बाद उसपर निर्माण किया गया हैं। उक्त अफरातफरी किये गये सोने को बेचकर उक्त फ्लेट क्रय किया एवं मकान पर उसी पैसे से निर्माण कार्य कराया गया हैं तथा आरोपी बादशाह को सोना बेचकर सात लाख रुपये दिये गये हैं। आरोपी बादशाह द्वारा उक्त रुपयो से क्या खरीदा गया हैं, इसकी जानकारी प्राप्त कि जा रही हैं। शेष माल की बरामदगी विधिनुसार सम्पत्ती कुर्क कर विवेचना के दौरान शेष माल की बरामदगी विधिनुसार की जावेगी। आरोपी बादशाह ने सोना आरोपी शेख माबूद के अलावा और किस-किस को बेचा हैं इसकी भी जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा आरोपी माबूद द्वारा जो पैसा शेफु के माध्यम से बादद्गााह को भेजा गया हैं इसकी भीजानकारी भी प्राप्त की जा रही हैं। इन्दौर पुलिस द्वारा प्रकरण में पूछताछ कर, शेष माल के बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

No comments:

Post a Comment