Friday, February 3, 2017

स्कार्पियों गाड़ी में ले जा रही दो लाख साठ हजार की अवैध शराब सहित आरोपी पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण व अवैध शराब पर रोकथाम हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तेजाजी नगर दो लाख साठ हजार रुपये की 22 पेटी अवैध अग्रेजी शराब स्कार्पियो में ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                        दिनांक 03.02.17 को थाना प्रभारी गिरीश कवरेती व उनकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर खण्डवा रोङ सिंग गोल्ड पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी की गयी। कुछ समय बाद एक काले रंग की स्कार्पियों सिमरोल से इंदौर की तरफ आई जो पुलिस को देखकर धीरे हुई और उसमें से दो व्यक्ति गाङी में से उतरकर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते गाङी चालक राहुल पिता मुकेश अभोले उम्र 23 साल निवासी 57, श्रीराम कष्णबाग काँलोनी खजराना इन्दौर को गाङीसे उतरकर भागते समय ही धर पकङा। उक्त स्कार्पियों की तलाशी ली गयी तो उसमे 22 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्ल्यू की किमती करीबन 2.60.000/- रु.(दो लाख साठ हजार रुपये) की मिली। पुलिस ने उक्त स्कार्पियों गाड़ी सहित अवैध शराब को आबकारी अधिनियम को तहत जप्त कर कार्यवाही की गयी। पुलिस गिरफ्तारशुदा आरोपी राहुल से उक्त भागने वाले दोनो आरोपीगण के संबंध में व अवैध शराब वहन मे अन्य की  संलिप्तता के संबंध में पुछताछ कर रही है।

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कुमार कवरेती व उनकी टीम के उनि राजेश डावर, सउनि विष्णु, प्र.आर. 2736 संजय देसला. प्र.आर. विनोद, आर.मोहन तथा आर.विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment