Friday, March 31, 2017

10 वर्षों से चोरी के प्रकरण में फरार व 6 स्थायी वारंटो में वांछित, दो आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में


इन्दौर 31 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा 10 वर्षों से चोरी के प्रकरण में फरार दो स्थायी वारंटी 1. जगदीश पिता रतनलाल पारदी (30) निवासी इंद्रानगर इंदौर हाल मुकामः-बनेडिया रोड, देपालपुर इंदौर तथा 2. रिप्पी उर्फ राजेश पिता दरियाब सिंह (30) निवासी आकाश नगर, इंदौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी जगदीश व रिप्पीउर्फ राजेश पुलिस थाना मल्हारगंज के अप. क्रं. 319/2007 धारा 379 भादवि. अप. क्रं. 325/2007 धारा 379 भादवि. एवं अप. क्रं. 327/2007 धारा 379  में विगत दस वर्षों से फरार थे, जिस पर मान. न्यायालय द्वारा इनके विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किये गये थे। उक्त आरोपियों की हरसंभव तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये ये बार-बार अपना पता बदल रहे थे। थाना प्रभारी मल्हारगंज द्वारा अपनी पुलिस टीम को उक्त आरोपियों के बारें में पतारसी कर हर संभावित स्थान पर भेजा गया व इनकी पतारसी हेतु थाना क्षेत्र एवं दीगर थाना क्षेत्रों में मुखबिरों को भी पाबंद किया गया था। पतारसी के दौरान मुखबिर के माध्यम से उक्त वारंटीयों के बारें में पता चला कि वारंटी जगदीश पारदी, भीमनगर थाना राजेंद्र नगर एवं वारंटी रिप्पी उर्फ राजेश थाना द्वारिकापुरी क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, सूचना संकलन के आधार पर बडी सूझ-बूझ व मेहनत से उक्त आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही कर, मान. न्यायालय पेश किया गया। उक्तवारंटी शातिर अपराधी होकर चोरी करने के आदि है जिन्होने पुलिस से बचने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस की नजरों से बच न सके।

            उक्त फरार आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल व उनकी टीम के सउनि. हरिद्वार गुजरभोज, आर. 755 धीरेंद्र, आर. 3336 अर्जुन तथा आर. 768 धर्मवीर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त टीम द्वारा किये गये सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य हेतु, इनके उत्साहवर्धन के लिये पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा टीम को पांच हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


No comments:

Post a Comment