Tuesday, March 21, 2017

कुख्यात बदमाश जीतू बाबा के साथी भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार, दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक देशी कट्‌टा, 4 जिंदा कारतूस सहित दो दर्जन से ज्यादा चले हुए कारतूस के खोखे बरामद


इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैघ हथियारों की खरीद फरोखत एवं इन गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित कुख्यात बदमाश जीतू बाबा के दो साथियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
                शहर में अवैध हथियार की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 21.03.17 को पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम को सूचना मिलीं कि हाथीपाला रोड़ नाले के किनारे दो व्यक्ति खड़े है जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल है, वो दोनों वहां से आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर दबिश दी गयी तो दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे, जिने हिकमतअमली से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1. अजय उर्फ मिथुन पिता अर्जुनलाल वर्मा (24) निवासी 9/2 दौलतगंज इन्दौर तथा 2. अभय उर्फ पिल्ला पिता अर्जुनलाल वर्मा (30) निवासी सदर बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्‌टा व पिस्टल व .3 व .8 के चले हुए कारतूस के कुछ खोखे मिलें, जिनसे पूछताछ पर और भी अवैघ हथियार बरामद हुए। इस प्रकार इनके  कब्जे से कुल तीन पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक देशी कट्‌टा, 4 जिंदा कारतूस  एवं 25 कारतूस 0.8 के तथा तीन कारतूस 0.3 के चले हुए खाली खोखें बरामद किये गये है। पूछताछ पर पता चला कि ये दोनों कुख्यात बदमाश जीतू बाबा के साथी है, जिसकी हत्या हो चुकी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उक्त अवैध हथियारों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री चन्द्रभान सिंह चड़ार, उनि लक्ष्मण सिंह, आर. 865 विक्रम सिंह तथा आर. 833 प्रदीप जाट की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment