Wednesday, March 22, 2017

लम्बे समय से फरार 6 स्थायी वारंटों में वांछित आरोपी पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर 22 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा लम्बे समय से फरार 6 स्थायी वांरटों में वांछित आरोपी संजय उर्फ संजू उर्फ टेम्पू पिता ओमप्रकाश माली (36) निवासी 579-डी प्रजापत नगर इन्दौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
                आरोपी संजू उर्फ टेम्पू मारपीट, चोरी तथा जिलाबदर उल्लघंन की धाराओं प्रकरणों में फरार था, जिस पर मान. न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किये गये थे।आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना द्वारकापुरी के तीन व थाना तुकोगंज के तीन इस प्रकार कुल 6 स्थायी वारंट लंबित थे। उक्त आरोपी की हरसंभव तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा अपनी पुलिस टीम को उक्त आरोपी के बारें में पतारसी कर हर संभावित स्थान पर भेजा गया, इस दौरान टीम को मुखबिर द्वारा आरोपी के सबंध में ग्राम पंवासा जिला उज्जैन में होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी संजू उर्फ टेम्पू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि वासुदेव मोरे तथा आर. के.सी. शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment