Friday, March 10, 2017

इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाया गया गुंडा अभियान


इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 10.03.17 के प्रातः 05.00 बजे से 10.00 बजे तक पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर के पश्चिम क्षेत्र में अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
                इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, गांधी नगर, एवं थाना प्रभारी हातोद सहित उनकी टीम के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई जिसके कारण थाना क्षेत्रो के बदमाशो,अपराधियों में खौफ का वातावरण निर्मित हो गया। इन्दौर क्षेत्र पुलिस थाना अन्नपूर्णा के-22, थाना चंदन नगर के-32, थाना राजेन्द्र नगर के-39, थाना द्वारकापुरी के-20, थाना मल्हारगंज के-47, थाना सदर बाजार के-22, थाना एरोड्रम के-24, थाना गांधी नगर के-10 तथा हातोद के- 07 सहित कुल 223 गुंडो को पकड़ा गया, जिसमे 9 स्थायी वारंटी व 7 गिरफ्तारी वारंटी भी गिरफ्त में आये। इस अभियान में चोरी की नियत से घूम रहे कुछ संदिग्ध भी पकडे तथा अवैध शराब से जुड़े अपराधियों पर विशेष नजर रखी गयी। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर कथन, डोजियर भर, नवीन फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी ली जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान कोई बदमाश रजाई में दुबक गया तो कोई बाथरूम मे छुपा, लेकिन पुलिस की नजरों से बच न सका। पुलिस थाना मल्हारगंज जब लिस्टेड बदमाश व शराब तस्कर विशाल उर्फ केला के घर पहुंची तो उसके घर वालों ने बताया कि वह घर पर नहीं है, लेकिन वह रजाई में छुप गया था, जिसे पुलिस टीम ने धरदबोचा। पुलिस की इस कार्यवाही से कई बदमाशों ने अपराध नहीं करने की तौबा कर उठक बैठक भी लगाई।

इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।






No comments:

Post a Comment