Saturday, March 11, 2017

गुंडा अभियान के दौरान जंगमपुरा एटीएम में चोरी करने का प्रयास करने वाले दोनों आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रहीसतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरकरनसिंह के नेतृत्व में थाना छत्रीपुरा, पंढरीनाथ, सराफा क्षेत्र में आज दिनांक 11.03.17 को प्रातः 05.00 बजे से क्षेत्र के अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही का गुंडा अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान एक बड़ी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई दिनांक 10.03.17 को बैंक आफ इंडिया शाखा जंगमपुरा के एटीएम में हुई चोरी के प्रयास की घटना का पर्दाफाश करते हुए अभियान एवं तलाशी के दौरान मटन मार्केट वाली गली लाबरिया भेरु में छिपे हुए बदमाश को पुलिस बल व्दारा घेराबंदी कर आरोपी नितेश उर्फ कालू पिता रतन ओटकर (21) निवासी भाईकला पतरे की चाल रुम न. 40 बीएमसी बिल्डिंग न. 20 मुम्बई-11 महाराष्ट्र तथा शुभम पिता अनिल मलैया (19) निवासी बियाबानी कंजर मोहल्ला इंदौर को धरदबोचा। पुलिस द्वारा इन्हे अप.क्र. 46/17 धारा 379 511 भादवि 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कियागया है। गुंडा अभियान में कई कुखयात गुंडो की भी धरपकड़ की गय, जिसमे थाना छत्रीपुरा में बदमाश आनंद कंजर, अनिल कंजर, अरुण चौधरी, साबिर बोहरा, जावेद, अशोक सम्राट, शुभम जाटव, जग्गा जगदीश बसौड, राकेश लूनिया, योगेश कुलपारे, कल्लू राठौर सहित 28 गुंडे व निगरानी बदमाश, एवं थाना पंढरीनाथ में 18 गुंडे वं निगरानी बदमाश तथा थाना सराफा में 2 गुंडे व निगरानी बदमाश को पकड़ा गया जिनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाऊंड ओव्हर कराया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री सुनील सेजवार, थाना प्रभारी सराफा श्री सतपालसिंह एवं थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री विजय राजपूत एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।





No comments:

Post a Comment