Thursday, March 23, 2017

जिलाबदर कुखयात बदमाश शादाबउर्फ लंगड़ा क्राईम ब्रांच की गिरफत मे


इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा शहर में शातिर अपराधियो को पकडने के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारमम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा अपनी टीम को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इन निर्देशो पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुखयात बदमाश शादाब उर्फ लंगडा़ जो थाना खजराना से जिला बदर है को जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए घूमने पर पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पुलिस थाना खजराना का कुखयात बदमाश शादाब उर्फ लंगडा़, जिला बदर होकर भी अपनी उपस्थिति छुपाने की नीयत से इंदौर शहर मे घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना का्रइम बांच एवं थाना खजराना की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर बदमाश शादाब उर्फ लंगडा पिता कदिर खान (31) निवासी 16 तंजीम नगर खजराना इंदौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर पता चला कि आरोपी के विरुध्द थाना खजराना मे माह अक्टूंबर 2016 मे 6 माह की जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। आरोपी ने बताया कि जिलाबदर होने के बाद ही वह अजमेर देवास उज्जैन रहा एवं बीच बीच में इंदौर आता रहा। आरोपी एक शातिर बदमाश होकर इसके विरुध्द पुलिस थाना खजराना, रावजी बाजार, सदर बाजार मे करीब 20 अपराध प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमे से थाना खजराना, सदर बाजार व रावजी बाजार में हत्या के प्रयास के 3 अपराध दर्ज है तथां शेष अपराध जान से मारने की धमकी व मारपीट आदि के है जो अभी माननीय न्यायलय में विचारधीन है। पुलिस द्वारा आरोपी शादाब उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य अपराधो के बारे में पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment