Friday, March 24, 2017

सिनियर सिटीजन के घर पर जाकर, अति.पुलिस अधीक्षक व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा भरवाया गया फार्म


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर शहर में रहने वाले सिनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु, अति. पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिस इन्दौर, श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा उमनि कार्यालय में सिनियर सिटीजन्स के सदस्यता फार्म भरे जाकर, उन्हे कार्ड प्रदाय किये जा रहे है। जिससे उनकी पहचान कर उन्हे वक्त बेवक्त पर जाकर उनकी परेशानिया जानी जा सके व उसके निवारण का प्रयास किया जा सके।

            आज दिनांक 24.03.17 को एक वरिष्ठ नागरिक रिटायर्ड मेजर श्री शांतिलाल गांधी निवासी उत्कर्ष विहार मं. नं. 19 इन्दौर ने अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे को फोन लगाकर कहा कि, मैं अकेला रहता हूं व मेरी उम्र 86 वर्ष है। मेरी उम्र ज्यादा होने के कारण मैं डीआईजी ऑफिस आकर सिनियर सिटीजन का फार्म नहीं भर सकता। कृपया मेरे फार्म भरने का कुछ प्रयास किजीये। उक्त फोन आने पर अति.पुलिस अधीक्षकश्री प्रशांत चौबे द्वारा तुरंत नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों श्री रमेश शर्मा, श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष सिंह यादव, श्री बी.डी. कुशगोतिया, श्री कौशल तिवारी को साथ लेकर, मेजर श्री गांधी जी के घर पर गये व उनका फार्म भरवाया गया। साथ ही वहां आस-पास में रहने वाले नागरिकों से बात कर, उन्हे मेजर साहब का ध्यान रखने का कहा गया तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी उनका ध्यान रखने के निर्देश दिये गये तथा वहां आस-पास रहने वाले नागरिकों को समझाईश दी गयी कि वह अपने क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखें व उन्हे पूर्ण सहयोग प्रदान करें साथ ही अपने घर पर रहने वाले किरायेदारों व काम करने वाले नौकरों पूरी जानकारी संबंधित थाने पर जमा करने के बारें में भी बताया गया। अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कोई सिनियर सिटीजन अपना फार्म भरने के लिये कार्यालय आनें में असमर्थ है तो वह फोन पर संपर्क कर सकते है, जिस पर उनकी समस्या का समाधान किया जावेगा।




No comments:

Post a Comment