Tuesday, March 28, 2017

दो गांजा तस्कर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना आजादनगर द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 16.02.17 को एक किला 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी दिनेश पिता देविसिहं भिलाला (19) निवासी ग्राम बागलिया थाना मनावर को पकडा था। जिसने पुलिस रिमांड में पूछताछ पर उक्त गांजा लक्की उर्फ उदय पिता रमेश मालवीय को देना बताया था। जिसको भी पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा दिनांक 04.03.17 को गिरफ्तार किया जाकर के जेल भैजा गया है। उक्त प्रकरण मे आरोपी दिनेश गांजा कहा से लाया उसके संबंध मे थाना आजादनगर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे थे, जिसमें आज सफलता मिली है। पुलिस द्वारा पूर्व आरोपी दिनेश को गांजा उपलब्ध कराने वाले गांजा तस्करों अरुण पिता सुरेश (21) निवासी बागलिया थाना मनावर तथा श्रीराम पिता मांगीलाल भिलाला (20) निवासी बागलिया थाना मनावर जिला धार को पकड़ा गया है। इन दोनों तस्करों से ही पूर्व मे पकडे गये आरोपी दिनेश द्वारा गांजा लेकर के इंदौर लक्की उर्फ उदय को बेचने आया था। पुलिस द्वारा उक्त दानों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसेपूछताछ करके यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त दोनो ही आऱोपी गांजा कहा से लाये और कब से उक्त काम कर रहै है। आरोपियों से अवैध गांजे के धंधे में उनके साथ संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment