Friday, March 24, 2017

''डर कर नहीं डट कर दे परीक्षा'' अभियान का समापन


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-इंदौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप फाउंडेशन एवं डॉ.सावित्री पाठक शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थान केसंयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16.02.17 को ''डर कर नहीं डट कर दे परीक्षा'' अभियान का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा किया गया था। आज दिनांक 24.03.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में इस अभियान का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल/सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे, न्यू जीडीसी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. खालिदा दुधाले, सिटीजन कॉप एप के संचालक श्री राकेश जैन व परेश पाठक एवं इनके साथी वॉलेंटियर्स, महिला परामर्श केन्द्र के सदस्यगण एवं नगर सुरक्षा समिति इंदौर के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर व उपस्थित अतिथियों ने बताया कि इस अभियान के तहत 500 स्कूलों के लगभग डेढ़ लाख बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर जागरूक किया गया।  अलग-अलग शहरों के स्कूलों से छात्र-छात्राओं की पढाई संबंधी समस्याओं को सुनकर काउन्सलिंग कर समाधान किया गया। परीक्षा के समय उनके लिये नोट्‌स आदि उपलब्ध करायेगये तथा उन्हे परीक्षा के समय पर तनाव से मुक्त रखने का प्रयास किया गया।

इन्दौर पुलिस के सहयोग से सिटीजन कॉप फाउंडेशन एवं डॉ.सावित्री पाठक शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में ''डर कर नहीं डट कर दे परीक्षा'' अभियान की सफलता के बाद एक और अभियान ''हस्तांतरण'' का शुभारंभ भी आज दिनांक को 24.03.17 को किया गया। जिसके तहत वृक्षों/पेड़ो व वनों की हमारे जीवन में उपयोगिता बताते हुए, स्कूलों, घरों आदि पर जाकर छात्र-छात्राओं व उनके पालकों को जागरूक किया जावेगा कि किस तरह वृक्षों की कटाई करने के बाद पुस्तकें/कॉपियां आदि बनती है। यदि हम एक कक्षा की पढाई करने के बाद उस कक्षा की पुस्तकों को अपने जूनियर को उक्त पुस्तके दे दें अर्थात हस्तांतण कर दे तो इस पहल से वृक्षों की कटाई को कम किया जा सकता है। इस अभियान का उद्‌देश्य समाज के हर वर्ग में यह जागरूकता फैलाना है कि, उक्त किताबों के हस्तातरण के द्वारा हम पेड़ों व वनों का संरक्षण कर पर्यावरण सुरक्षा में अहम योगदान दे सकते है।



No comments:

Post a Comment