Wednesday, March 22, 2017

पूर्व बम कांड का आरोपी अमानत में खयानत करते पकडाया


इन्दौर 22 मार्च 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में शातिर अपराधियो को पकडने के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया। इस दिशा में  प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जबलपुर के बमक़ांड का आरोपी कार मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपराध करने की नीयत से शहर मे घूम रहा है।
        उक्त सुचना पर थाना का्रइम बांच एवं थाना विजय नगर की सयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक हुन्डाई कम्पनी की इयोन कार चालक को पकड कर उससे पूछताछ की उसने अपना नाम करण पिता हीरालाल सुतार (39) निवासी ग्राम देवली पोस्ट टांडा बंरूण जिला खरगोन हाल मुकाम द्वारकापुरी बताया। पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं एमपी-09/टीए-8122 नम्बर की उक्त हुन्डई इयोन कार मैं आद्गाीष पिता रमेशचंद विशवकर्मा निवासी गणेश नगर इंदौर से यह कार टैक्सी मे चलाने के लिए लेकर गया था। बाद में मैने उक्त कार मालिक आद्गाीष को वापस नहीं की और कार की सही नम्बर की प्लेट हटाकर उस पर फर्जी नम्बर एमपी-09/सीके-7726 प्लेट लगाकर उसका उपयोग कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि उस पर लूट के 6 प्रकरण इंदौर के विभिन्न थानो में दर्ज है एवं उसके द्वारा वर्ष 2008 मे जिला जबलपुर में एक बिल्डर को मारने के लिए दस लाख रुप्ये की सुपारी लेकर उसके साथियो के साथ मिलकर बिल्डर पर बम फेका था। जिस पर से थाना मदनमहल जबलपुर मे अपराध क्रमांक 200/8 धारा 341,307,34 भादावि का अपराध इसके विरुध दर्ज हुआ था। आरोपी के विरुध थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 186/17 धारा 406 भादावि का अपराध पंजीबद्व होने से उक्त अरोपी करण उर्फ राजू उर्फ आकाश पिता हीरालाल वर्मा को गिरफतार करके अन्य अपराधो के बारे में पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment