Wednesday, April 26, 2017

इन्दौर पुलिस की काम्बिंग गश्त में, 237 अपराधी एवं असमाजिक तत्व पकड़ायें


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज दिनांक 2604.17 की मध्य रात्रि में अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) इन्दौर श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में जिले के शहरी थाना क्षेत्रों में अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
            इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शहर के पुलिस थाना खजराना, कनाड़िया, तिलक नगर, परदेशीपुरा, बाणगंगा, हीरा नगर, आजाद नगर, तेजाजी नगर, राऊ, जूनी इन्दौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, गांधीनगर एवं थाना हातोद के थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा 19 स्थायी वारंटियों, 17 गिरफ्तारी वांरटियों को गिरफ्त में लिया गया तथा 56 हिस्ट्रीशीटर, 30 संदिग्ध एवं क्षेत्र के 115 गुंडे एवं असामाजिक तत्व पकड़ में आये। इस अभियान में चोरी की नियत से घूम रहे कुछ संदिग्ध भी पकडे तथा अवैध शराब से जुड़े अपराधियों पर भी विशेष नजर रखी गयी। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर भर, नवीन फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी ली जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment