Wednesday, April 26, 2017

डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाश, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 25 एवं 26.04.17 की मध्य रात्रि में काम्बिंग गश्त की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस थाना रावजी बाजार को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गाडी अड्डा में पटरी किनारे किसीबडी वारदात को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा व्दारा तत्काल दो टीमे गठित कर, मौके पर पहुचें जहां देखा कि दीवार की आड में छिपकर दूसरी तरफ पटरी किनारे पाँच बदमाश बैठे मिलें, जो मुराई मोहल्ला स्थित राठौर ट्रांसपोर्ट में डकैती डालने की बात कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा पांचो बदमाशो को घेराबंदी कर मय धारदार हाथियारो के पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने अपना नाम 1- संदीप पिता राधेश्याम चौधरी (27) निवासी 61 साउथ गाडरा खेडी इंदौर,  2-विशाल उर्फ बिस्सू पिता कैलाश चौहान (19) निवासी हरिजन कालोनी कच्चा मसानिया इंदौर, 3- सोनू उर्फ हप्पू पिता सुरेश सोनकर (25) निवासी कटकटपुरा कब्रिस्तान के पास प्रकाश का बगीचा इंदौर, 4- योगेन्द्र पिता कैलाश राठौर (19) निवासी मकान नं 1/1 शिवकंठनगर साबेर रोड बाणगंगा इंदौर तथा 5-बबलू पिता गणेश नाथ (19) निवासी कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी इंदौर बताया। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार फालिया, दो धारदार छुरे, एक धारदार गुप्ती व एक धारदार चाकू जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने पर अपराधक्रमांक 84/2017 धारा 399.402 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                उक्त सक्रिय व प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री आर.डी कानवा के नेतृत्व में उनि. प्रतीक शर्मा, पीएसआई. रमेश जाट, प्रआर. 2701 रायसिंह, आर.1121 पवन पाटीदार, आर 3589 मुकेश , तथा आर 1411 आकेश की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment