Sunday, April 9, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 09 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के सामने एवं बड़ा दरवाजा चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अशरफ नगर खजराना इंदौर निवासी रफीक उर्फ बिल्ली पिता अब्दुल कादिर तथा चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी श्यामू बाई पति रामचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा नगर सेवा बस स्टाप से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मालवा मिल की पक्की चाल इंदौर निवासी कान्हा उर्फ करण पिता संजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 12.25 बजे, चिड़ियाघर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 61 साउथ गाडराखेड़ी इन्दौर निवासी संदीप उर्फ सक्ते पिता राधेश्याम धनगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 09 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परिहार कालोनी से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, 47 परिहार कालोनी इंदौर निवासी विकास पिता पारसमल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2030 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 22.24 बजे, अंग्रेजी वाईन शॉप के पीछे ग्राम मांगलिया से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, मनीष पिता कैलाश बौरासी, मोकमसिंह पिता अन्तरसिंह राजपूत तथा राजेन्द्र पिता सुरेश गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईपीएस कॉलेजे के सामने एबी रोड़ से मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एमके-7391 से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाबा की कुटी के पास ग्राम दतोंदा निवासी-संजय पिता शेरसिंह खेर तथा 154 शनि मंदिर गली द्वारकापुरी इंदौर निवासी जसवंत पितारामेश्वर राठौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 650 रूपयें कीमत की 230 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 16.00 बजे, चौपाटी चौराहा करोदिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम करोंदिया निवासी अनिल पिता संतोष चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 19.25 बजे, ग्राम भौंडवास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पीरकराड़िया एबी रोड़ इन्दौर निवासी भुकुराम पिता अश्रुराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60 फीट रोड़ शनि मंदिर के सामने एवं गांधी चौक द्वारकापुरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शनि मंदिर के पासद्वारकापुरी इन्दौर निवासी कौशल पिता पंकज कौशल तथा 150 त्रिवेणी कालोनी इन्दौर निवासी अजय पिता राजेश बागड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू व एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 08.00 बजे, छोटी कलाली के पास महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सारवान मोहल्ला महूं निवासी राजेश पिता बाबूलाल लुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2017 को 11.00 बजे, पालीवाल होटल के सामने बड़गौंदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम तिन्छा थाना बड़गौंदा निवासी सुरेश पिता गब्बू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारदार बक्का जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



No comments:

Post a Comment