Sunday, April 9, 2017

महिला का रास्ता रोककर, छेडछाड करने वाला आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2017-उक्त जानकारी देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयन्त सिंह राठौर ने बताया कि दिनांक 07.04.17को नागदा निवासी इंदौर कार्यरत महिला फरियादिया ने रिपोर्ट की थी, कि उसके भाई का परिचित दोस्त साजिद पिता सलीम खान निवासी नागदा का जो इंदौर आकर उससे मिलता जुलता रहता था व पैसे भी उधार लेता रहता था। साजिद, महिला पर खराब नीयत रख रहा था, जिसके कारण फरियादिया ने उससे मिलना जुलना बंद कर दिया, तो साजिद दिनांक 04.04.17 को महिला से मिलने के लिये सीएचएल हास्पिटल के पास आया और रास्ता रोककर हाथ पकड लिया। फरियादिया ने हाथ छुडाया तो आरोपी साजिद ने उसे बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी। आरोपी साजिद फरियादिया महिला का मोबाईल भी अपने साथ ले गया था। फरियादिया की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना एमआईजी द्वारा अप. क्र. 214/17 धारा 354, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सरेराह महिला के साथ छेड़छाड़ एव धमकी देने की बात को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा शीध्र आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी द्वारा आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी हेतु अपनी टीम को लगाया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि, आरोपी साजिद महिला का पूर्व परिचित था तथा इंदौर आकर उससे मिलता जुलता था, तो टीम के आर 3824 राजकुमार द्विवेदी तथा सीएचएल हास्पिटल के कर्मचारी संदीप यादव द्वारा फरियादिया महिला के माध्यम से आरोपी साजिद को इंदौर मिलने के लिये सीएचएल हास्पिटल के पास बुलाया। आरोपी के मिलने के लिये आने पर सीएचएल हास्पिटल कर्मचारी संदीप यादव की मदद से पुलिस टीम के आर 3824 राजकुमार द्विवेदी व सउनि सुरेश यादव द्वारा आरोपी साजिद को पकडा गया व उससे महिला का मोबाईल जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी साजिद पिता सलीम खान (28) निवासी 259 बृजवासी धर्मशाला किलकीपुरा नागदा जंक्शन जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी व उनकी टीम के सउनि सुरेश यादव, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी व सैनिक 385 सोनू पवार तथा सीएचएल हास्पिटल के कर्मचारी संदीप यादव की विशेष व सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment