Thursday, April 13, 2017

सिलसिलेवार मारपीट, लूट और हत्या कर सनसनी फैलाने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में,


इन्दौर 13 अप्रेल 2016-पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.04.17 को थाना एरोड्रम पर लगातार तीन सूचनाए मारपीट और लूट की मिली जिसमें सबसे पहले रामनवल पिता श्रीराम एवं अभिलाष प्रजापत निवासी छोटा बांगडदा रोड़ ने अपने साथ यादव दूध डेयरी के पास, छोटाबांगडदा रोड इंदौर पर अज्ञात चार लोगो द्वारा अनावश्यक गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की बात बतायी।  
उसके तुरंत बाद फरियादी जितेंद्र पिता कैलाश सिकरवार निवासी तेजाजी नगर इंदौर जो कि स्वास्तिक गैस एजेंसी का लोडिंग चालक हैं जिसने स्वयं के साथ अपनी गैस एजेंसी की लोडिंग गाडी ले जाते समय यादव दूध डेयरी से थोड़ा आगे चार अज्ञात लोगो द्वारा गाली-गलौच, मारपीट कर नगदी 28850 रुपये लूटकर ले जाना बताया
इस घटना के तुरंत बाद ही फरियादी अमन पिता अनोखीलाल जैन निवासी विजय नगर इंदौर जो कि अटल सिटी बस इंदौर में कंडक्टर हैं के द्वारा बताया कि जब उनकी सिटी बस सवारी बैठाकर यादव मांगलिक भवन के पास छोटा बांगडदा रोड़ पर पहुँची तो काले रंग की पल्सर मोटर सायकल MP09QZ2035 पर चार अज्ञात लड़के आये हमारे साथ गाली-गलौच व मारपीट कर बस ड्रायवर मनोज अलोने से एक मोबाईल सेमसंग कंपनी का छीन लिया और मेरे से कंडक्टरी वाले बैग से नगदी करीब 1800 रुपये छीनकर भाग गये।
उक्त तीनो घटनाओ को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर, शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान प्रकरण के दो मुखय आरोपियों- 1. दर्शन उर्फ विक्की पिता प्रभाकर लम्हाते मराठा (21) निवासी 831/14 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर तथा 2. राहुल पिता राजेश गुप्ता (20) निवासी गली नंबर 14 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने दिनांक 12.04.17 को ही थाना लसूडिया क्षेत्रांतर्गत दारू की दुकान के बाहर की गयी हत्या को भी आरोपियो दर्शन उर्फ विक्की और राहुल ने अपने दो अन्य साथियो कैलाश व सचिन के साथ मिलकर मारपीट लूट और हत्याकरना कबूल किया हैं। आरोपियो से प्रकरण में उपयोग की गयी मोटर सायकल भी थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा जप्त की गयी हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी विक्की एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उनके फरार दोनों साथियों एवं घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम नीरज सारवान व उनकी टीम के उनि एस.एस. बघेल, सउनि. एच.एस. जादौन, प्रआर 132 जीतू सरदार, आर 2864 कृष्णा पटेल, आर. 1659 दीनदयाल की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment