Friday, May 26, 2017

दो वाहन चोर, चोरी के 07 दोपहिया वाहन सहित, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफत में



इन्दौर-दिनांक 26 मई 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारतदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी व बदमाशो पर नकेल कसने के संबंध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि गली नंबर 1 आमवाला रोड़ चंदन नगर का रहने वाला एक लड़का तथा राजू पटेल पिता भागीरथ पटेल उम्र 21 वर्ष हरिओम नगर निवासी रोजाना दोनों बदल-बदल कर टू व्हीलर पर चल रहे है । तथा राजू पटेल कम कीमत में मोटरसाईकिल बेचने की बात वाईन शाप के सामनें चंदन नगर पर लोगो से कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राजू पटेल को मय चोरी की मोटरसाईकिल सहित पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजू से पूछताछ पर उसने अपचारी बालक  से कम कीमत पर वाहन खरीदकर बेचना बताया।पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते हुए अपचारी बालक की निशादेही से चोरी के कुल 7 वाहन जिसमे- होंडा एक्टीवा , सुजुकी एक्सेस, हीरो होंडा पेशन प्लस, हीरो इगनाईटर मोटरसाईकिले जिनकी कुल किमती 5,50,000/- रूपये के वाहन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अन्य वाहन चोरी के अपराधों बारे मे भी पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
आरोपी अपचारी बालक टू व्हीलर चलाने का शौकीन था। अपना शौक पूरा करने तथा रूपये के लिये वह सूने स्थानों पर खड़े टू व्हीलर वाहनों को अपना निशाना बनाकर चोरी करता था, कुछ वाहन वह अपने साथी राजू पटेल को कम किमत पर बेचता था तथा स्वयं भी चोरी कर वाहन चलाता था व पेट्रोल खत्म होने पर उसे वही छोड़ दिया करता था। 
उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  चंदन नगर के श्री योगेश सिंह तोमर, उनि श्याम सुंदर राजपूत, उनि. अशरफ अली अंसारी ,उनि. विशाल यादव, उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. प्रियंका अलावा ,सउनि. कैलास जाट, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान ,आर. पंकज सावरिया तथा आर संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण  व सराहनीय भूमिका रही।

https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif

No comments:

Post a Comment